Pigmentation treatment: एक खूबसूरत चेहरे की पहली शर्त होती है कि वह बेदाग हो। चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां और मुहांसे न हों। क्योंकि अगर आपके फेस पर ये चीजें आ जाएं तो स्किन की सारी खूबसूरती गायब होने लगती है। चेहरे पर आने वाले ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं जाते। हालांकि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप झाइयों को हटा सकते हैं।
और पढ़िए –Poha Recipe: स्वाद के साथ सेहत भी! ट्राई करें ये पोहा रेसिपी, जानें विधि
चेहरे पर क्यों होती हैं झाइयां?
सबसे पहला सवाल ये है कि आखिर चेहरे पर झाइयां क्यों होती हैं और कहां से आती हैं? जब हम इसका जवाब तलाशते हैं तो इसके पीछे बढ़ती उम्र आम वजह है, जिससे स्किन से जुड़ी ऐसी कई समस्याएं, जिससे पीछा छुड़ाना आसान नहीं। उन्हीं में से एक झाइयों की समस्या है। यह प्रदूषण, सनबर्न या फिर शारीरिक बदलाव के चलते भी हो जाती हैं।
कपूर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है?
कपूर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। यह त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिला सकता है। बात चाहे त्वचा पर चमक लाने की हो या फिर झुर्रियां और झाइयां हटाने की, कपूर हर जगह लाभ पहुंचाता है। इतना ही नहीं मुंहासों की समस्या के लिए भी कपूर का यूज किया जाता है। नीचा जानिए कपूर की मदद से झाइयां कैसे हटा सकते हैं।