TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Paneer Tikka Recipe: पनीर टिक्का में क्या-क्या डाला जाता है और पनीर को मैरीनेट कैसे करें, जानिए यह खास रेसिपी

Paneer Tikka Recipe In Hindi: बिना ओवन या तंदूर के घर पर ही आसानी से पनीर टिक्का बनाया जा सकता है. यहां जानिए नए साल पर बनाने के लिए पनीर टिक्का की खास रेसिपी.

Paneer Tikka: घर पर इस तरह तैयार करें पनीर टिक्का. Image Credit - Pexels

Paneer Tikka Recipe: नए साल का स्वागत करते हुए सभी जश्न मनाते हैं. इस खास मौके पर बाहर आना-जाना और घूमना-फिरना तो लोगों को पसंद ही होता है, इसके अलावा घर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का अपना ही अलग मजा है. बहुत से लोग नए साल पर घर में ही पकवान बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में आपके लिए यहां एक बेहद ही स्पेशल रेसिपी दी गई है. यह रेसिपी है स्वादिष्ट पनीर टिक्का की. नए साल के मौके पर बिना ओवन और तंदूर के पनीर टिक्का कैसे बनाते हैं आप भी जान लीजिए, सभी उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

पनीर टिक्का की रेसिपी | Paneer Tikka Recipe In Hindi

सामग्री -

---विज्ञापन---

पनीर- 250 ग्राम
दही - आधा कप
शिमला मिर्च - एक बड़ी ( चौकोर कहा हुआ)
प्याज - एक बड़ा (परतों में कटा हुआ)
तेल - 2 बड़े चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट - 1 बड़ा चम्मच
बेसन - 2 बड़े चम्मच
हल्दी - एक चौथाई चम्मच
गरम मसाला - आधा छोटा चम्मच
चाट मसाला - एक छोटा चम्मच
अजवाइन - एक चौथाई चम्मच
नमक - स्वादानुसार

---विज्ञापन---

बनाने की विधि

  • सबसे पहले पनीर को मैरिनेट करें. इसके लिए बेसन, अदरक लहसुन का पेस्ट और मसाले लेकर दही में डालें.
  • अब इस मिश्रण में पनीर और सब्जियां डालनी हैं. इसके बाद मिश्रण को आधे से एक घंटे के लिए मैरिनेट होने के लिए रखें.
  • इसके बाद सीख लें और बारी-बारी से उसमें शिमला मिर्च, प्याज और पनीर में उसे घुसाएं. सीख को इस्तेमाल करने से पहले 10 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें जिससे कि वो जलें नहीं.
  • अब तवे पर एक-एक करके पनीर वाली इन सीखों को रखें. इसके बाद हर ओर से पनीर को पका लें. बस तैयार है आपका पनीर टिक्का.
  • स्मोकी फ्लेवर के लिए गैस की आंच पर पनीर टिक्का को हल्का सेंक लें.

नोट करें यह प्रो टिप - अगर आपके पास सीख नहीं है तो आप पनीर टिक्का को सीधा कढ़ाई या तवे में डालकर पका सकते हैं. इस पके हुए पनीर टिक्का को स्नैक्स की तरह खाएं या फिर रुमाली रोटी के साथ इसका आनंद लें.

यह भी पढ़ें - Pornstar Martini Recipe: पॉर्नस्टार मार्टिनी कैसे बनाते हैं? मॉडर्न क्लासिक ड्रिंक को ऐसे करें तैयार


Topics:

---विज्ञापन---