TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Onam 2025: इस ओणम पर ट्राय करें ये रंगोली डिजाइन, आखिरी वाला तो हर किसी को पसंद आएगा

त्योहारों के आने से ही घर में रौनक हो जाती है। लोग अपने घरों को सजाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक केरल का प्रसिद्ध त्योहार ओणम है, जो 26 अगस्त से शुरू हो जाएगा। अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग रंगोली डिज़ाइनों के बारे में जिन्हें आप इस ओणम पर आजमा सकते हैं।

Onam 2025: हर त्योहार पर रंगोली बनाने का तो अपना अलग ही मजा है। फेस्टिवल्स आते ही लोगों के घरों से लेकर बाजार तक में रौनक आ जाती है। हर कोई अपने घर को सबसे सुंदर सजाना चाहता है कोई रंगोली से, तो कोई लटकन और बंदनवार से। ऐसे ही केरल में ओणम का विशेष महत्व है। इस त्योहार को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। अगर आप भी ओणम पर रंगोली बनाने का सोच रहे हैं लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि किस तरह की बनाएं, तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइनों के बारे में जिन्हें आप अपने घर के आंगन और चौखट पर बना सकते हैं।

फूलों से बनाएं रंगोली

फूलों की रंगोली बनाना जितना आसान है, उतनी ही सुंदर लगती है। अगर आप चाहें तो अपने घर में फूलों की रंगोली बना सकते हैं। इसके साथ ही आप पान के पत्ते जोड़कर रंगोली में और भी रौनक ला सकते हैं। यह डिजाइन बनाने में आपको केवल 15 मिनट लगेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: हर कोई पूछेगा, आपने ये कहां से खरीदा? जब आप ट्राय करेंगी ये DIY फैशन ट्रिक्स

---विज्ञापन---

हरी पत्तियों से बनाएं रंगोली

आप चाहें तो हरी पत्तियों से रंगोली बना सकते हैं। यह रंगोली आपके घर की चौखट के लिए एकदम परफेक्ट है, और कम समय में तैयार हो जाएगी। इसे आप आंगन या घर के भीतर भी बना सकती हैं।

चौक से बनाएं रंगोली

अगर आप फूलों की रंगोली नहीं बनाना चाहते हैं तो आप चौक यानी आटे या रंगों की मदद से रंगोली बना सकते हैं। यह रंगोली 20-30 मिनट में तैयार हो जाती है, और इसकी सुंदरता अलग ही निखर कर आती है।

सिंपल रंगोली

यह रंगोली चौखट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे दरवाजे के सामने या किसी कोने में बना सकते हैं। यह सुंदर होने के साथ-साथ बहुत आसान भी है और कम समय में बन जाती है।

दिया रंगोली

अगर आप रंगोली में और रौनक लाना चाहती हैं, तो दीपक (दिया) का इस्तेमाल कर सकती हैं। दिए जोड़ने से रंगोली चमकदार और आकर्षक लगती है।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: लड्डू गोपाल के लिए पोशाक से लेकर झूले तक, सब कुछ मिलेगा यहां


Topics:

---विज्ञापन---