Off Beat Hill Station: भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो अभी भी कम भीड़ भाड़ वाले हैं और अपनी खूबसूरती के लिए बहुत जाने जाते हैं। यहां का शांत माहौल, ठंडी हवा और हरियाली गर्मी की तपन से राहत देने में मदद करते हैं। इन जगहों पर न केवल सुकून मिलेगा, बल्कि आप भीड़-भाड़ से दूर एक नई ताजगी का अनुभव कर सकते हैं। तो आइए जानते है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां जाकर आप ठंडी वादियों में अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते है इसके साथ ही ट्रिप यादगार बना सकते हैं।
सांगला वैली
[caption id="attachment_1218627" align="aligncenter" ] Image Source Freepik[/caption]
अगर आप छुट्टियों का मजा लेना चाहते है। तो हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित सांगला वैली एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हरे-भरे बागों और शांत वातावरण आपको शानदार एहसास देता हैं। इसके साथ ही आप यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग और लोकल कल्चर का अनुभव कर सकते हैं।
कलपा
कलपा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां बर्फ से ढकी पहाड़ियों, सेब के बागान और शांत वातावरण इसे बेहद खास बनाते हैं। यहां से आप कैलाश पर्वत का दृश्य देख सकते है। आप चाहें तो इस जगह का प्लान कर सकते हैं और अपने परिवार या दोस्तों के साथ मजे का समय बिता सकते हैं।
मुनस्यारी
[caption id="attachment_1218630" align="aligncenter" ] Image Source Freepik[/caption]
मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मौजूद एक सुंदर हिल स्टेशन है। जहां आप ट्रैकिंग और कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो जून में इस जगह का प्लान कर सकते हैं।