Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Winter Hair Care Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है डैंड्रफ? एक्सपर्ट ने बताया इस पत्ते को लगाने से दूर होगी समस्या

Hair Care Tips: ठंड आते ही सर्दियों में बालों में काफी ज़्यादा डैंड्रफ हो जाता है, जिसके चलते कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है. अगर आप भी ठंड के मौसम में इस परेशानी से जूझते हैं, तो आइए जानते हैं डॉ. उपासना वोरा से कि आप किस एक जूस की मदद से इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं.

ठंड में बालों की खास देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय. Image Source Freepik

Dandruff Free Hair Mask In Winter: जैसे ही ठंड का मौसम आता है, बालों की नमी कम होने लगती है और सिर की त्वचा सूखकर डैंड्रफ का कारण बनती है. सिर पर जमा यह डैंड्रफ न सिर्फ खुजली और जलन पैदा करता है, बल्कि कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है. यह समस्या लगभग हर दूसरे व्यक्ति को होती है. अगर आप भी हर सर्दी में इस परेशानी से परेशान रहते हैं, तो आइए जानते हैं डॉ. उपासना वोरा से कि आखिर किस एक जूस की मदद से आप इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं और अपने बालों को डैंड्रफ-फ्री बना सकते हैं.

होममेड हेयर केयर | Homemade Hair Care

इस तरह बनाएं हेयर मास्क

डॉ. उपासना वोरा के मुताबिक, अगर आप ठंड के मौसम में हो रही डैंड्रफ की दिक्कत से परेशान हैं, तो आप अमरूद के पत्तों का रस अपने बालों में लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी अमरूद के पत्ते, ऐलोवेरा जेल और नींबू का रस. इन सबको मिलाकर आप आसानी से यह जूस तैयार कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

इस तरह लगाएं बालों में

एक्सपर्ट के अनुसार, सबसे पहले 6–7 अमरूद के पत्ते लें. इसके बाद इसमें ऐलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाकर पीस लें और पेस्ट बना लें. अब इस मिश्रण को अच्छे से छान लें और उसका रस निकाल लें. रूई की मदद से इस रस को बालों की जड़ों में लगाएं और लगभग 1 घंटे तक सूखने दें. जब यह सूख जाए, तब बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इस आसान नुस्खे से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा और बाल बनेंगे साफ, मुलायम और हेल्दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-Winter Tips: रोएं हटाने के 5 आसान तरीके, ऊनी कपड़ों को बनाए मुलायम और शानदार

फायदे

अमरूद के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प में मौजूद डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं. यह रस सिर की खुजली और जलन को भी कम करता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और हेयर फॉल यानी बाल झड़ने की समस्या को भी घटाते हैं. अलोवेरा जेल बालों को नमी प्रदान करता है और उन्हें मुलायम बनाता है, जबकि नींबू का रस स्कैल्प को क्लीन कर डैंड्रफ हटाने में असरदार होता है.

ये भी पढे़ं-Dental Health: सिर्फ ब्रश ही नहीं, इन 5 तरह रखें अपने दांतों का खास ध्यान


Topics:

---विज्ञापन---