Natural Black Hair: ये चीज बालों को नेचुरली बनाएगी काला, फिर नहीं होंगे सफेद बाल
Natural Black Hair balon ko kala kaise karen
Natural Black Hair: क्या आप सफेद बालों से जूझ रहे हैं? सफेद बालों से हमेशा के लिए निजात पाना चाहते हैं? नेचुरल तरीके से बालों को काला करना चाहते हैं? आपके इन सभी सवालों का जवाब अगर हां है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। वर्तमान समय में सफेद बालों की समस्या आम हो गई है। इससे बच्चे से लेकर जवान और बूढ़ा हर कोई परेशान है। तनाव और पोषक तत्वों की कमी सफेद बालों की वजह बनती है।
जब पालों को पोषण नहीं मिलता तो वह सफेद होने के साथ गिरने लगते हैं। इससे कम उम्र में ही पर्सनालिटी पर बुरा असर पड़ता है। सफेद बालों की समस्या से बचने के लिए लोग केमिकल बेस्ड हेयर कलर का यूज करते हैं, जिससे एक समय बाद बाल दोबार सफेद होने लगते हैं, ऐसे में आपको मेथी से तैयार नेचुरली हेयर कलर का यूज करना चाहिए।
बालों को कैसे करें नेचुरली काला?
बालों की कई समस्याओं में लाभकारी मेथी के पत्तों से तैयार नेचुरल हेयर कलर सफेद बालों की समस्या खत्म कर सकता है। खास बात ये है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बालों को चमकदार और शाइनी बनाने में मेथी आपकी मदद कर सकती है। आइए नीचे जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
कैसे तैयार करें मेथी हेयर कलर?
- सबसे पहले आपको अपने अनुसार मेथी के पत्ते लेना है।
- फिर इन पत्तों को साफ करके अच्छी तरह से पीसना है।
- मेथी के पत्तों को पीसने के बाद आपको एक पेस्ट मिलेगा।
- इस पेस्ट में नारियल तेल और कंडीशनर तो मिक्स कर लें।
- फिर इसमें हिना और इंडिगो पाउडर को मिक्स कर लें।
- अब इन सभी को बेहतर तरीके से आपस में मिलाना होगा।
- पेस्ट तैयार होने के बाद दो घंटे तक इस मिश्रण को ढककर रखें।
बालों में कैसे लगाएं मेथी हेयर कलर?
- बालों में मेथी हेयर कलर लगाने से पहले बालों को बढ़िया तरीके से सुलझा लें।
- फिर हेयर ब्रश की सहायता से बालों में मेथी हेयर कलर लगाएं।
- आप इसे स्कैल्प से लगाना शुरू करें, फिर बालों के आखिरी सिरे पर लगाएं।
- पूरे बालों में कलर लग जाए तो इसे ढाई घंटे तक लगाकर छोड़ दें।
- फिर हेयर कलर सूख जाने पर अपने बालों को साफ पानी से धोएं।
- पानी से जब तक धोएं तब तक कि अच्छी तरह से कलर निकल न जाए
- इसके बाद अपने बालों को आप एक शैंपू की मदद से धो सकते हैं।
बालों में मेथी हेयर कलर लगाने के जबरदस्त फायदे
बालों में नेचुरल मेथी हेयर कलर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। इससे आपके बालों में चमक आती है। वह अट्रैक्टिव लगते हैं। बालों का रूखापन भी कम होता है। हेयर फॉल खत्म हो सकता है। खास बात ये भी है कि मेथी से बने नेचुलर हेयर कलर विशेषकर उन महिलाओं के लिए फायदे देता है, जिनके बाल फ्रीजी हेयर होते हैं। इस हेयर कलर की मदद से फ्रीजी हेयर की समस्या से निजात मिलती है।
ऐसे करें मेथी के पत्तों से बने हेयर कलर को स्टोर
- मेथी का यह नेचुरल हेयर कलर आप लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको डाइरेक्ट मेथी के पत्तों को पीसना नहीं है।
- मेथी के पत्तों को अच्छी तरह से सुखाकर उनका पाउडर बनाएं।
- फिर इस पाउडर को एयर टाइट डिब्बे में रख लें।
- जब आप मेथी कलर बनाएं तो इस पाउडर का यूज करें।
Disclaimer: हमारा लेख केवल पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.