ऐसे में इस बार मदर्स डे (Mother's Day) के स्पेशल डे को और खास बनाने के लिए अपनी मॉम (Mother) के लिए एक दिन ही सही लेकिन रसोई संभाल लीजिए। इस बार मदर्स डे पर अपनी मम्मी के लिए कुछ टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी तैयार करें, ताकि मां का दिल भी खुश और आपकी कुकिंग स्किल की प्रैक्टिस हो जाएगी।
ये हैं 5 टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी
कुरकुरी भाजी
[caption id="attachment_700833" align="alignnone" ]
Image Credit: Freepik[/caption]
नाश्ते के लिए भाजी? हां, आप तवे पर कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी भाजियां बना सकते हैं। भाजियां किसी भी अवसर को खास बनाती हैं और आपकी मां के चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला सकती हैं। चाय के साथ इसका स्वाद और भी स्वादिष्ट हो जाता है।
बॉम्बे आलू सैंडविच
[caption id="attachment_700834" align="alignnone" ]
Image Credit: Freepik[/caption]
आपको याद होगा कि जब आप दोस्तों के साथ थक कर खेलने के बाद घर वापस आते थे तो मां के हाथ से बॉम्बे आलू सैंडविच खाया हो। सब्जियों को भरकर और चटनी के साथ यह बॉम्बे सैंडविच आपकी मां के दिन को खास बना सकता है।
चीज मसाला फ्रेंच टोस्ट
[caption id="attachment_700836" align="alignnone" ]
Image Credit: Freepik[/caption]
इस रेसिपी से फ्रेंच टोस्ट को एक मसालेदार स्वाद मिलता है। ब्रेड के स्लाइस को कटे हुए प्याज, मिर्च, टमाटर और धनिया के साथ फेंटकर मसालेदार मिश्रण में भिगोया जाता है। फिर उसे तवे पर दोनों तरफ से कुरकुरा सुनहरा होने तक तला जाता है। ज्यादा टेस्ट के लिए इसके ऊपर कुछ पनीर डालें।
टोस्ट के साथ गोभी भुर्जी
बस एक बॉक्स ग्रेटर का उपयोग करके पूरी फूलगोभी को कद्दूकस कर लें। अगर आपके पास समय की कमी है, तो आप फूलगोभी को ग्रेटर अटैचमेंट वाले फूड प्रोसेसर का उपयोग करके भी कद्दूकस कर सकते हैं। डंठल सहित पूरी गोभी को कद्दूकस करें। इसके बाद, प्याज, टमाटर और मसालों के साथ भूनें। इसे पूरा करने के लिए इसे टोस्ट ब्रेड के साथ मिलाएं।
https://www.instagram.com/kidsonthecoastmagazine/p/C6h26SyMbo_/
ये भी पढ़ें - Mother’s Day 2024: क्यों मनाया जाने लगा मदर्स डे