How To Make Kasar Laddu: इस साल छठ पूजा की शुरूआत 30 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे में अगर आप छठ पर प्रसाद के लिए लड्डू बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कसार के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये लड्डू बेहद स्वादिष्ट लगते हैं इसके सामने सारी मिठाईयां फेल हो जाती हैं। इसको बच्चों से लेकर बड़े भी खूब पसंद करते हैं। इनको आप एक बार बनाकर कम से कम 15 दिन तक स्टोर करके खा सकते हैं। ये खाने के बाद मीठे में खूब मजेदार लगते हैं, तो चलिए जानते हैं कसार लड्डू (Baked Thekua Recipe) बनाने की रेसिपी
अभीपढ़ें– Air Purifying Plants: दिवाली के बाद शुद्ध हवा पाने के लिए घर के अंदर लगाएं ये 5 एंटी पॉल्यूशन प्लांट्स