How To Make Til Ke Laddu: आज पूरे भारत में भईया दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार में बहन भाई को टीका करती है और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करती है। ऐसे में आज हम आपके लिए तिल के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी बेहद आसान होती है। इसका स्वाद हर किसी के मुंह में तुरंत घुल जाएगा और हर कोई बार-बार मांगकर खाएगा, तो चलिए जानते हैं तिल के लड्डू (How To Make Til Ke Laddu) बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर घर आए मेहमानों को सर्व क्रिस्पी राइस पापड़ी, जानें रेसिपी