लंबे-घने बालों के लिए कारगर है ये Home Made Oil, जया बच्चन भी करती हैं इस्तेमाल
जया बच्चन के लंबे बालों का राज
Home Made Natural Hair Oil: लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाने में बाल एक अहम भूमिका निभाते हैं। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और काले हों, जिसके लिए वो कई तरह के हेयर ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इससे उन्हें रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको एक स्पेशल तेल के बारे में बताएंगे जिसे खुद जया बच्चन अपने बालों में लगाती हैं।
एक्ट्रेस जया बच्चन ने अपनी पोती नव्या नवेली नंदा को उन्हीं के शो 'व्हॉट द हेल नव्या' में इंटरव्यू देते हुए अपने लंबे बालों का राज बताया। उन्होंने कहा कि वो अपने बालों में कोई केमिकल ऑयल का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वो घर पर बनाया हुआ स्पेशल तेल अपने बालों में लगाती हैं।
स्पेशल ऑयल रेसिपी
- इस स्पेशल तेल को बनाने के लिए एक कढ़ाई में कोकोनट ऑयल को गर्म करने के लिए रख दें।
- इसके बाद इसमें मेथी दाना और करी पत्ता डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे छान लें और फिर अपने बालों में लगाएं।
[embed]
ये भी पढ़ें- Beauty Hacks: 50 साल की उम्र में भी लगेंगे 25 जैसे जवां! बस अपनाएं ये 3 Tips
तेल के फायदे
- करी पत्ता, मेथी और नारियल तेल से बना ये ऑयल बालों के लिए फायदेमंद होता है।
- इस तेल में मौजूद मेथी के दानों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है जो बालों में डैंड्रफ नहीं होने देता है।
- मेथी के दानों में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं जिससे बालों का झड़ना और टूटना कम होता है।
- वहीं नारियल तेल स्कैल्प को पोषण देने में मदद करता है। जिससे बाल लंबे और काले होते हैं।
- जिन लोगों के बाल पतले होते हैं उनके लिए ये कोकोनट ऑयल फायदेमंद होता है।
- बात करें करी पत्ते की तो इससे दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 रुपये में पीले दांत होंगे मोती की तरह चमकदार! बस अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.