TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

हनीमून कपल के लिए जन्नत से कम नहीं भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, आ जाएगा ‘कुछ-कुछ होता है’ का फील

Best Honeymoon Destinations in India: फिलहाल एक माह के लिए शादी समारोह बंद हैं, क्योंकि खरमास (पौष) चल रहा है। इससे पहले काफी शादियां हुई हैं। तो न्यू कपल्स तैयार हो जाएं, क्योंकि हम आपके लिए दिल्ली से महज 630 किमी की दूसरी पर एक ऐसी जगह (Honeymoon Destinations in India) ले जाने वाले हैं, […]

Best Honeymoon Destinations in India: फिलहाल एक माह के लिए शादी समारोह बंद हैं, क्योंकि खरमास (पौष) चल रहा है। इससे पहले काफी शादियां हुई हैं। तो न्यू कपल्स तैयार हो जाएं, क्योंकि हम आपके लिए दिल्ली से महज 630 किमी की दूसरी पर एक ऐसी जगह (Honeymoon Destinations in India) ले जाने वाले हैं, जो आपको स्विट्जरलैंड (Switzerland Tourist Destinations) का फील देगी। बात सिर्फ फील की नहीं है, इस जगह को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland) भी कहा जाता है। न्यू कपल्स के लिए ही नहीं बल्कि ये जगह बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की भी खास पसंद हैं। यहां पास में और भी ऐसी जगह हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। और पढ़िए Lifestyle: हैंडबैग्स की हैं शौकीन तो जानें उसे स्टाइल करने के सही तरीके

घुड़सवारी और रोल बॉल का मजा

भारत का मिनी स्विटजरलैंड कहलाने वाली इस जगह का नाम है खज्जियार। यह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में है। दिल्ली से वाया रोड इसकी दूरी महज 630 किमी के आसपास है। खज्जियार की सुंदरता ही उसकी पहचान है। इसे शब्दों में बयां करना भी काफी मुश्किल है। चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों के बीच एक बड़ा मैदान है और मैदान के बीच एक झील है। इसके आसपास कई होटल और देखने लायक जगह हैं। इतना ही नहीं, यहां आपको घुड़सवारी और बॉल रोल का रोमांच भी मिलेगा। आप यहा पहाड़ी खरगोशों के साथ और हिमाचली पोशाक में फोटो भी करा सकते हैं, जो हर बार खज्जियार की यादों को ताजा करेगा।

ऐसे पहुंचे मिली स्विट्जरलैंड खज्जियार

खज्जियार पहुंचने के कई रास्ते और विकल्प हैं। दिल्ली से खज्जियार की दूरी करीब 630 किमी है।
  • पहला विकल्पः आप अपने वाहन से भी जा सकते हैं। जो सीधे दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए खज्जियार जाता है।
  • दूसरा विकल्पः दिल्ली से हिमाचल टूरिज्म और कई प्राइवेट ऑपरेटरों की बसें चलती है। ये बसें आपको खज्जियार के पास डलहौजी में उतारेंगी। इसके बाद यहां से आपको मात्र 20 किमी का सफर तय करना होगा और आप खज्जियार में होंगे।
और पढ़िए Towel Using Mistakes: आप भी नहाने के तुरंत बाद करते हैं तौलिया का इस्तेमाल! तो हो जाएं सावधान..
  • तीसरा विकल्पः दिल्ली से पठानकोट के लिए आपको कई ट्रेनें हैं। ट्रेन से सफर करने पर दिल्ली और पठान के बीच की दूर 540 किमी है। यहां से आप 95 किमी का सफर तय करके खज्जियार पहुंच सकते हैं। पठानकोट से सरकारी और प्राइवेट बसों के अलावा प्राइवेट ट्रैक्सी भी खज्जियार के लिए जाती हैं। करीब-करीब सभी रूटों का औसत सफर समय 10 से 11 घंटे का है।
  • चौथा विकल्पः दिल्ली से खज्जियार जाने के लिए आप फ्लाइट भी ले सकते हैं। दिल्ली से हिमाचल के धर्मशाला जिले के लिए फ्लाइट जाती हैं। धर्मशाला से 119 किमी की दूरी पर खज्जियार है। इसके अलावा दिल्ली से शिमला के लिए भी फ्लाइट्स हैं। यहां से खज्जियार 332 किमी की दूरी पर है।

खज्जियार में क्या-क्या देखें

यहां आपको सिर्फ खज्जियार तक ही सीमित नहीं रहना है, क्योंकि इसके आसपास और भी कई खूबसूरत जगह हैं। खज्जियार हिमाचल के चंबा जिले में है।
  • चंबाः चंबा शहर और खज्जियार के बीच करीब 22 किमी की दूरी है। चंबा में आपको एक बेहतरीन बाजार देखने को मिलेगा। यहां से आप ऊनी कपड़े, कालीन के अलावा कई तरह के हिमाचली उत्पाद खरीद सकते हैं।
  • डलहौजीः इसके अलावा खज्जियार के पास डलहौजी भी है। अंग्रेजी काल में लॉर्ड डलहौजी ने इसे बसाया था। यहां पुराने जमाने के बेहतरीन चर्च और डलहौजी पैलेस है। जिसे देखने के लिए हर सीजन में लाखों लोग आते हैं।
  • पंजपुलाः इसके अलावा करीब 20 किमी की ही दूरी पर एक जगह पंजपुला भी है। यह सरदार भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह का समाधि स्थल है। यहां आपको एक बेहद खूबसूरत वाटर फॉल (झरना) देखने को मिलेगा।

खज्जियार में कहां ठहरें

खज्जियार में ठहरने के लिए भी हर रेंज के होटल्स हैं। यहां बजट से लेकर प्रीमियम रेंज आपको मिल सकती है। कई प्राइवेट टूर प्लानर और टूर एंड ट्रैवल साइट्स पर भी आप होटल्स की बुकिंग करा सकते हैं। होटल रेंट की बात करें तो यहां 2000 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रतिदिन-रात के हिसाब से ठहर सकते हैं। होटल पॉलिसी के मुताबिक आप अपने लिए कार, ब्रेकफास्ट समेत अन्य सुविधाएं भी ले सकते हैं। इसी तरह की रेंज में आपको डलहौजी और चंबा में भी मिल सकते हैं।

खज्जियार जाने का बेस्ट सीजन

हिमाचल जाने के लिए वैसे तो साल के 12 महीने ही मुफीद हैं। अब आपकी पसंद पर भी निर्भर करता है कि कब जाना चाहते हैं। अगर आपको बर्फबारी का मजा लेना है तो आप नवंबर से जनवरी के बीच अपना टूर या हनीमून प्लान कर सकते हैं। इस दौरान यहां 0 डिग्री के आसपास तापमान रहता है। इसके अलावा आप जून और जुलाई में भी यहां जा सकते हैं, लेकिन इस सीजन में यहां काफी भीड़ होती है। अगर सुकून के पल आपको पसंद हैं तो अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक आप इस स्थानों पर जा सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.