TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर पैरों में लगाएं इस डिजाइन की मेहंदी, दुल्हन से कम नहीं लगेंगी आप

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाएं अपने पैरों पर भी सुंदर सी मेहंदी लगवाती हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए देखते हैं कुछ ट्रेंडिंग और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप इस करवा चौथ पर लगवा सकती हैं और दुल्हन जैसा लुक पा सकती हैं.

पैरों पर ये 5 मेहंदी डिजाइन्स लगेंगे बेस्ट. Image Source Pinterest

Karwa Chauth Latest Mehndi Design: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत (Karwa Chauth Fasting) रखती हैं और पूरे श्रृंगार के साथ सजती-संवरती हैं. करवा चौथ के मौके पर जहां हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाई जाती है, वहीं आजकल पैरों पर भी मेहंदी लगाने का चलन काफी बढ़ गया है. अगर आप भी इस बार अपने पैरों को एक खास और दुल्हन जैसा लुक देना चाहती हैं तो आइए देखते हैं कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग पैरों की मेहंदी डिजाइन्स. ये डिजाइन्स न सिर्फ देखने में बेहद आकर्षक होते हैं, बल्कि आपके त्योहार के लुक को भी और खास बना देती हैं.

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन | Karwa Chauth Mehndi Design

कमल डिजाइन

आप चाहें तो इस करवा चौथ पर कमल वाली डिजाइन (Lotus Design Mehndi) से अपने पैरों को सजा सकती हैं, जो देखने में बेहद सुंदर लगती है. यह रचने के बाद बहुत आकर्षक दिखती है और करवा चौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

---विज्ञापन---

भरवा डिजाइन

अगर आपका यह पहला करवा चौथ है तो आप भरवा मेहंदी डिजाइन को अपना सकती हैं. यह काफी सुंदर लगती है और रचने के बाद पैरों को और भी ज्यादा आकर्षक बना देती है. यह डिजाइन आपको नई दुल्हन वाली फील देगी.

---विज्ञापन---

मोर डिजाइन

इस करवा चौथ पर आप मोर वाली (Peacock Design) डिजाइन चुन सकती हैं, जो बहुत सुंदर लगती है. यह डिजाइन आजकल काफी ट्रेंडिंग है.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ पहनें सेलेब्स इंस्पायर्ड बनारसी साड़ियां, देखते ही पूछेंगे लोग कहां से ली?

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

फ्लोरल फूलों की मेहंदी डिजाइन (Floral Mehndi Design) बहुत सुंदर लगती है. करवा चौथ पर यह डिजाइन आपके लुक को और भी खास बना सकती है.

बेल डिजाइन

अगर आप भराव वाली मेहंदी नहीं चाहती हैं तो बेल डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प है. यह सिंपल और सुंदर होने के साथ-साथ रचने के बाद बहुत आकर्षक दिखती है.

ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर चला नया ट्रेंड, मिट्टी के ही नहीं बल्कि धूम मचा रहे हैं ये चीनी के करवे


Topics:

---विज्ञापन---