Karwa Chauth Hair Accessories: करवाचौथ हर विवाहित महिला के लिए बहुत ही खास दिन होता है. इस साल यह दिन 10 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. सभी महिलाओं को करवाचौथ का काफी ज्यादा इंतजार रहता है, साथ ही महिलाएं श्रृंगार कर सज-धजकर इस अवसर को बहुत ही खास अंदाज में मनाती हैं. लेकिन कई बार तैयार होते समय यह समझ नहीं आता कि किस तरह का हेयर स्टाइल (Hair Style) बनाकर लुक को कंप्लीट करें. अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आइए जानते हैं कि आप कैसे Karwa Chauth 2025 पर बालों को आकर्षक और स्टाइलिश (Stylish) बना सकती हैं, साथ ही अपने बालों की सुंदरता को निखार सकती हैं.
करवाचौथ हेयर स्टाइल | Karwa Chauth Hair Style
गजरा ब्रेड हेयर स्टाइल
अगर आप सुंदर और सिंपल सी ब्रेड बनाना चाहती हैं, तो आप इस हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं. यह काफी सुंदर और अलग-सी लगती है, जिसमें आप गजरे (Gajra Hairstyle) का उपयोग कर सकती हैं. साथ ही, यह करवाचौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
---विज्ञापन---
जूड़ा हेयर स्टाइल
अगर आप अपने बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं, तो आप इस जूड़े वाले हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं और फूलों (Flower Hair Bun) से बालों को सुंदर बना सकती हैं. यह काफी सुंदर लगेगा, साथ ही आपके करवाचौथ के लुक में चार चांद लगा देगा. खासकर यह हेयर स्टाइल साड़ी पर काफी जमेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Dussehra Looks: दशहरा मेले में जाएं इस तरह तैयार होकर, इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया
फल्फी हेयर स्टाइल
आप चाहें तो इस फल्फी हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं. यह साड़ी और सूट दोनों पर ही काफी सुंदर लगेगा. इसके साथ ही यह आपके लुक को भी काफी ज्यादा आकर्षक बना देगा. आप हेयर एक्सटेंशन (Hair Extension) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
गोटा पट्टी हेयर स्टाइल
यह गोटा पट्टी (Gotta Patti Hair Style) हेयर स्टाइल काफी सुंदर और अलग-सा लगता है, जिसे आप अपना सकती हैं और तरह-तरह के हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं. यह आपके लुक को ट्रेंड में रखेगा, साथ ही साड़ी पर काफी सुंदर लगेगा.
बबल हेयर स्टाइल
आप चाहें तो बबल हेयर स्टाइल (Bubble Hair Style) बना सकती हैं. यह करवाचौथ के लिए बहुत ही सुंदर स्टाइल्स में से एक है. आप चाहें तो बालों में फूलों का उपयोग भी कर सकती हैं. साथ ही यह आपके लुक को और भी ज्यादा निखार देगा और आकर्षक बना देगा.
ये भी पढ़ें- गरबा करते हुए लहराएंगे बाल बस नारियल तेल में मिलाकर लगा ले ये चीज, स्पा करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत