Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जाह्नवी कपूर शानदार लुक में आईं नजर, आप भी कर सकते हैं ट्राई

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में लैक्मे फैशन वीक x FDCI में अपने शानदार और क्लासिक लुक में नजर आईं, जिसे देखकर इनके फैंस उनसे काफी प्रेरित हुए।

Janhvi Kapoor Look
स्टाइल स्टेटमेंट क्वीन अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक x FDCI में अपने शानदार और क्लासिक लुक में नजर आईं, जिसे उन्होंने आपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया। इसमें कोई शक नहीं है कि जान्हवी बॉलीवुड उभरती हुई सितारों में से एक हैं और उनका फैशन सेंस कई लोगों को प्रेरित करता है। वह अपने बोल्ड लेकिन ग्रेसफुल स्टाइल से हमेशा लोगों को प्रभावित करती हैं। हाल ही जान्हवी ने राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किए गए एक शानदार डिजाइनर आउटफिट में रैप वॉक किया। उनके लहराते बाल, परंपरा और आधुनिक फैशन का सही मिश्रण उनके आउटफिट और भी खास बना रहा था। उन्होंने ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। मेकअप के लिए जाह्नवी ने न्यूड लिप शेड, ब्लश्ड चीक्स, हैवी मस्कारा और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ इसे मिनिमल रखा। उनकी मौजूदगी ने न केवल भारतीय ड्रेस की खूबसूरती को उजागर किया बल्कि फैशन की दुनिया में उनके बढ़ते प्रभाव को भी दिखाया।

जाह्नवी कपूर का लुक

लैक्मे फैशन वीक जैसे आयोजन डिजाइनरों की क्रिएटिविटी का जश्न मनाते हैं और जान्हवी के लुक ने ग्लैमर को और बढ़ा दिया, जिससे फैंस और डिजाइनरों ले लिए एक शानदार ट्रेंड सेट हुआ। उन्होंने एक लंबे काले कोट के साथ एक काले रंग की बांधनी बॉडीकॉन गाउन पहना जो उनके लुक को और भी निखार रहा था। इस लुक को आप किसी भी पार्टी में जाने के लिए ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप इस ड्रेस को बाजार से खरीद सकते हैं या फिर ये ड्रेस आपको बाजार में न मिले तो इसे आप ऑर्डर देकर बनवा भी सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---