Instant Idli Recipe: कभी पोहे से बनी इडली खाई है, बेहद आसान है रेसिपी
poha idli recipe
Instant Idli Recipe: अब तक आप सभी ने ब्रेकफास्ट और लंच में पोहा खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी पोहे से बनी इडली खाई है? अगर आप ब्रेकफास्ट में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप पोहा इडली बना सकते हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। यह पाचन के साथ-साथ वजन घटाने में भी सहायक है। आइए जानते हैं पोहा इडली बनाने की आसान विधि।
पोहा इडली बनाने के लिए सामग्री
पोहा- 2 कप
सूजी- 1 कप
दही- 1 कप
तड़का के लिए सामग्री
तेल- 2-3 चम्मच
चना दाल- 2 चम्मच
उड़द दाल- 2 चम्मच
सरसों के बीज- 2 चम्मच
करी पत्ता- 3-4
नमक- स्वादानुसार
अदरक- छोटा टुकड़ा
धनिया पत्ता
कदूकस की हुई गाजर
ईनो
ये भी पढ़ें- Date Shake Recipe: सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद है खजूर शेक, जानें आसान रेसिपी
[embed]
ऐसे बनाएं पोहा इडली
पोहा इडली बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को करीब 8-9 मिनट के लिए भिगो दें फिर इसे मिक्सर में डालें, इसमें सूजी और दही डालकर अच्छे से पीस लें और बैटर तैयार कर लें। बैटर में दही मिलाने से इडली सॉफ्ट बनेगी। अब एक पैन में तेल डालें, उसमें राई, करी पत्ता, नमक, कद्दूकस की हुई गाजर, उड़द दाल और अदरक का टुकड़ा डालकर हल्का लाल होने तक भून लें। जब यह अच्छे से भुन जाए तो इसे तैयार बैटर में डालकर अच्छे से मिला लें। बैटर में हरा धनिया और ईनो डालकर अच्छी तरह मिला लें।
ये भी पढ़ें- पांच पारंपरिक स्वादिष्ट पकवान, जिन्हें बनाना है बेहद आसान
अब इडली का बर्तन लेकर उसे ग्रीस कर लें। अब इसमें इडली बैटर डालें और धीमी आंच पर 12-13 मिनट तक पकाएं। जब इडली तैयार हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। आपकी स्वादिष्ट इडली बनकर तैयार है। इसे सांबर और नारियल की चटनी के साथ खाएं, आपके बच्चे और परिवार वाले इसे बड़े चाव से खाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.