Paudhe Mein Chiti Hona: आजकल बहुत लोगों को पेड़ पौधे लगाने का शौक है. लोग अक्सर अपने घर और बालकनी में पौधे लगाना पसंद करते हैं. लेकिन, पौधे लगाने के बाद देखभाल करना जरूरी हो जाता है. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो कीड़े लगने, पौधे की ग्रोथ ना होने या मिट्टी सूखने जैसी परेशानियां होने लग जाती हैं. इस मौसम में अक्सर लोग चींटी या कीड़े लगने की समस्या से परेशान होते हैं, क्योंकि उन्हें ठंड से बचने या छुपने के लिए जगह चाहिए होती है. इसलिए चींटी पौधे की मिट्टी में आकर अपना घर बना लेती हैं. अगर आप भी चीटियों से परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- 20 रुपए की चीज से भर जाएंगी फटी एड़ियां, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया फटी हुई एड़ियों को कैसे ठीक करें
---विज्ञापन---
पौधे में चीटियां क्यों होती हैं?
इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे मिट्टी में अपना घर बसाना, खाने की तलाश में आना या नमी में रहना आदि. ठंड में वैसे भी चींटी एक ही जगह पर अपना घर बसा लेती हैं. अगर ध्यान न दिया जाए तो ये पत्ते को भी खोखला करना शुरू कर देती हैं.
---विज्ञापन---
चींटियां किस चीज से डरती हैं?
पौधे से चींटियों को दूर करने के लिए आप उन चीजों का इस्तेमाल करें जिन चीजों से वो डरती हैं. कहा जाता है कि चींटियों को सफेद रंग से बहुत डर लगता है. उन्हें तेज खुशबू से भी बहुत दिक्कत होती है. आप इन चीजों का इस्तेमाल कर चींटियों को दूर भगा सकते हैं.
चींटी से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे
सफेद सिरका- चींटी को भगाने के लिए सफेद सिरका का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका लेना है. इन दोनों सामग्रियों को मिलाना है और पौधे में डाल देना है. इसकी खुशबू से चीटियां भाग जाएंगी.
खीरे के छिलके- आप खीरे के छिलके या लौकी के छिलके का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. कहा जाता है कि इसकी स्मेल से चींटी दूर भागती है और वापस आने से डरती है.
लाल मिर्च पाउडर- मिट्टी में लाल मिर्च डालने से चींटी दूर भागती है. यह सबसे असरदार तरीका है, जिसके लिए आपको दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर चाहिए होगा. इसे मिट्टी में डालने के बाद हल्का पानी डाल दें.
नीम का तेल- अगर पौधे के पत्ते चींटियों ने खोखला कर दिया है तो नीम का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपको बहुत ही फायदा होगा, पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होती है और चींटियां भी कम हो जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- लहसुन को छीलने का सबसे आसान तरीका क्या है? मास्टरशेफ ने बताया इस ट्रिक से तुरंत साफ होगा Garlic