Kabutar Ki Tatti Saaf Kaise kare: कबूतर अक्सर घर की बालकनी और खाली जगहों को अपना ठिकाना बना लेते हैं. दिन में तो हम उन्हें भगाने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन रात के समय ये बालकनी में बैठकर गंदगी फैला देते हैं. सुबह उठते ही सूखी बीट, बदबू और गंदे फर्श को देखकर परेशानी बढ़ जाती है. अगर वक्त पर इसे साफ ना किया जाए तो यह सूख जाती है और इसे हटाने में काफी दिक्कत होने लगती है. इस मौसम में तो वैसे भी सफाई करने में परेशानी होती है. अगर आप इसी लिस्ट में शामिल हैं तो यह लेख मददगार साबित हो सकता है. यहां पर हमने कुछ ऐसे टिप्स साझा किए हैं जो कबूतर की बीट को साफ करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- रात भर करवटें बदलते रहते हैं? अपनाएं ये आसान आदतें और पाएं गहरी सुकून भरी नींद
---विज्ञापन---
कबूतर की बीट कैसे साफ करें? | How To Clean Pigeon Droppings
सूखी बीट हटाने के लिए आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आपका काम यकीनन बहुत ही आसान हो जाएगा.
---विज्ञापन---
- मास्क वियर करें- सबसे पहले अपने हाथों में दस्ताने पहनें और मास्क वियर करें. कई बार बीट में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप कबूतर की बीट साफ करने से पहले इन बातों पर ध्यान दें.
- सूखी बीट को पानी से गीला करें- मास्क या दस्ताने पहनने के बाद पानी डालकर बीट वाले हिस्से को गीला करें. इससे बीट को साफ करना थोड़ा आसान हो जाएगा. साथ ही, ऐसा करने से धूल उड़ने और संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.
- ब्रश का इस्तेमाल करें- पानी डालने के बाद ब्रश की मदद से बीट को हटाने की कोशिश करें. अगर यह आसानी से हट रही है तो आपको पानी डालने की जरूरत नहीं है. वहीं, अगर बीट अभी भी जमी हुई नजर आ रही है तो आपको साबुन या डिटर्जेंट मिलाकर साफ करना होगा.
- डिसइंफेक्टेंट इस्तेमाल करें- बीट को बहुत ही आसानी से साफ करने के लिए डिसइंफेक्टेंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बैक्टीरिया और फंगस खत्म हो जाते हैं. आप इसे साफ करने से पहले 10 मिनट या आधे घंटे पहले इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका स्प्रे आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा.
- साफ पानी से धो लें- इसके बाद साफ पानी से धोकर बालकनी को क्लीन कर लें. इससे आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा. बाकी आप बालकनी को साफ और सूखा रखें. अगर कबूतर दिख रहे हैं तो उनके लिए अगर से कोना बना दें.
कबूतर किस चीज से डरते हैं?
कबूतर का दिल बहुत ही नाजुक होता है. इसलिए तो वे बहुत सारी चीजों से डरते हैं और दूर भागते हैं. इसमें कई चीजें शामिल हैं, जैसे चमकती हुई चीज, काली चीज या शोर-शराबे वाली चीज आदि. लेकिन, आप काली चीज का इस्तेमाल करें. इसमें प्लास्टिक की पॉलीथिन भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- Travel Tips: पहाड़ हों या रेगिस्तान, पैरों का दर्द नहीं बिगाड़ेगा आपका वेकेशन! ऐसे चुनें अपने लिए परफेक्ट ट्रैवल शूज