Happy Married Life: शादी के 1-2 साल बाद अक्सर ही कपल्स को महसूस होता है कि उनके बीच दूरियां गहराने लगी हैं. कभी ये दूरियां इमोशनल होती हैं तो कभी शारीरिक. पति-पत्नी घर और बाहर के कामों में इतना उलझ जाते हैं कि कब रिश्ते की डोर में गांठ पड़ना शुरू हो जाती है समझ ही नहीं आता. ऐसे में आपकी कुछ आदतें आपके रिश्ते को बचा सकती हैं और प्यार बनाए रख सकती हैं. यहां ऐसी 5 बातों का जिक्र किया जा रहा है जो हर शादीशुदा कपल (Married Couple) को पता होना चाहिए. इन बातों पर ध्यान दिया जाए तो आपके रिश्ते में कभी खटास नहीं आएगी, मनमुटाव नहीं होंगे और प्यार हमेशा सदाबहार रहेगा सो अलग.
शादी के बाद कैसे रहेगा रिश्ता खुशहाल
डेट पर जाते रहें - रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई तरह के काम करते हैं, ऑफिस जाते हैं, परिवार को वक्त देते हैं और बच्चों को संभालते हैं, वगैरह. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप एकदूसरे को भी समय दें. एकदूसरे के साथ बाहर जाएं और वो वक्त बिना घर की चिंता के सिर्फ आप दोनों का होना चाहिए.
---विज्ञापन---
पैसों के बारे में बात करें - शादीशुदा कपल्स का एकदूसरे से पैसों के बारे में बात करना जरूरी है. आप कहीं कुछ इन्वेस्ट कर रहे हैं या फिर कहीं कुछ खर्च कर रहे हैं तो एकदूसरे को इस बारे में पता होना जरूरी है.
---विज्ञापन---
साफ बात करें - कई बार कपल्स इसलिए अपने मन की बात खुलकर एकदूसरे से नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं पार्टनर को बुरा ना लग जाए. लेकिन, रिश्ता हमेशा खुशहाल रहे इसके लिए जरूरी है कि सच्चाई के साथ अपनी बात एकदूसरे से कह सकें.
अपना मी-टाइम भी लें - कपल्स अक्सर ही एकदूसरे को मी-टाइम (Me Time) नहीं देते हैं या फिर अपना मी-टाइम नहीं लेते. मी-टाइम वो समय जिसमें आप अपने अकेले खुद के लिए कुछ करते हैं, जैसे पेंटिंग करना, बाहर घूमना, कैफे जाना, दोस्तों से मिलता, एक्सरसाइज करना या फिर चैन से बैठकर किताब पढ़ना. एकदूसरे की लाइफ में घुलना-मिलना ठीक है लेकिन अपना मी-टाइम होना भी जरूरी है नहीं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप खुद की खुशी के लिए कुछ नहीं कर रहे और एक वक्त वो आता है जब आप रिश्ते में घुटन महसूस करने लगते हैं.
जिम्मेदारियां बराबर बांटें - यह बेहद जरूरी है कि आप दोनों अपनी जिम्मेदारियों को बराबर बांटें. ऐसा ना हो कि हर काम एक ही पार्टनर कर रहा है और दूसरा नहीं. घर और बाहर के काम बांट लेने पर आपसी लड़ाइयां कम हो जाती हैं.
ना करें ये गलतियां
- लड़ाई बिना सुलझाए आगे ना बढ़ें. ऐसा ना सोचें कि रात गई और बात गई. बात मन से उतर जाना जरूरी है, मन में रखने से सिर्फ दूरियां गहराती ही हैं.
- झूठ ना बोलें. झूठ रिश्ते को कमजोर करता है और विश्वास कम करता है.
- एकदूसरे को कंट्रोल करने की कोशिश ना करें.
- अगर कोई चीज या कोई परेशानी प्रभावित करती है तो इसके बारे में बात करें.
- अगर आपको पार्टनर का समय चाहिए या उसके साथ समय बिताने का, प्यारभरी बातें करने का मन है तो उसे बता दें. आप उसका अटेंशन डिजर्व करते हैं.
- किसी और से रिश्ते की परेशानियां शेयर करने से बेहतर अपने पार्टनर से इन बातों को कहें.
- कुछ बुरा बोलने से पहले सोच लें. मुंह से निकली हुई बात वापस नहीं ली जाती है.
- परिवार के कलह अपने आपसी रिश्ते में ना लेकर आएं. यह जरूरी है कि पति-पत्नी हर समय पारिवारिक लड़ाई-झगड़ों में ही ना उलझे रहें.
- यह ना सोचें कि आप पति-पत्नी हैं और इसीलिए प्यार जताने की अब जरूरत नहीं है. यह याद रखें कि आपको हमेशा अपना प्यार एक्सप्रेस करना चाहिए.
- एकदूसरे को समय दें, अपना प्यार एक्सप्रेस करने से झिझके नहीं और चाहे कोई भी दिक्कत आए एकदूसरे को यह विश्वास दिलाएं कि आप साथ हैं.
यह भी पढ़ें - Live-in Relationship: लिव इन रिलेशनशिप में आने से पहले पार्टनर से डिस्कस कर लें ये 7 बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना