Homemade Seeds Face Scrubs: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन की तलाश में, कभी-कभी सबसे सरल और आसान तरीके हमारे आस-पास ही मौजूद होते है, लेकिन जानकारी न होने के कारण हम इसे ढूढ़ नहीं पाते हैं। हम अपने घर में मौजूद रसोई में मिलने वाले कुछ बीजों (सीड्स) का इस्तेमाल करके ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं और बड़ी आसानी के साथ इनसे फेस स्क्रब बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं..सीड्स से बनने वाले फेस स्क्रब के बारे में जिनसे हम बिना किसी नुकसान के एक नेचुरल और खुबसूरत स्किन पा सकते हैं।
1. चिया सीड्स का फेस स्क्रब
चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं और वे त्वचा की देखभाल के लिए भी उतने ही फायदेमंद हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करने और आराम देने का काम करते है। इसका फेस स्क्रब बनाना इन लाभों का उपयोग करने का एक शानदार तरीका है। शहद और एलोवेरा को चिया सीड्स के साथ मिलाकर एक हाइड्रेटिंग मास्क बना सकते हैं। यह मास्क न केवल त्वचा को आराम देता है बल्कि नमी बनाए रखने में भी मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा कोमल और तरोताजा दिखती है।
[caption id="attachment_390696" align="aligncenter" ] चिया सीड्स[/caption]
2. सूरजमुखी के बीजों का फेस स्क्रब
त्वचा को सूरज के हानिकारक प्रभावों से बचाने से लेकर प्रदूषण के प्रभाव को कम करने तक, सूरजमुखी के बीज काफी कारगर साबित होते हैं। यह त्वचा में मौजूद अशुद्धियों को दूर करने और इसे चमकदार रूप देने में मदद करते हैं। वहीं, तेल में मौजूद विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है ,जो सन टैन से छुटकारा दिलाने में भी आपकी मदद करता है। इसका फेस स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले इनके बीजों को अच्छी तरह से पिस लें। इसके बाद इसमें कच्चा दूध और चंदन मिले लें, आपका फेस स्क्रब तैयार है। अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट ऐसे ही छोड़े दें। उसके बाद पानी लगा कर थोड़ी देर तक हल्के हाथों से मसाज करें।
[caption id="attachment_390699" align="aligncenter" ] सूरजमुखी के बीजों[/caption]
3.अलसी के बीज का फेस स्क्रब
अलसी के बीज आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करता है। ये त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो रूखी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।
आप इसका फेस स्क्रब भी बना सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले इनके बीजों को अच्छे से पीस लें और इसे एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें पिसे हुआ टमाटर डाल दें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप इसे चेहरे पर लगाएं और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके सूख जाने के बाद इसे साफ पानी से धो लें।
[caption id="attachment_390702" align="aligncenter" ] अलसी के बीज[/caption]
उम्मीद करते हैं कि बीजों (सीड्स) के साथ बनने वाले यह फेस स्क्रब आपको जरूर पंसद आए होंगे। जिनकी मदद से आप एक नेचुरल और खुबसूरत स्किन पाने वाले हैं। ऐसे ही स्किन और ब्यूटी लुक की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।