Shimla या Manali में नहीं, हिमाचल प्रदेश में यहां छिपी है खूबसूरती; मिलेगा एडवेंचर का भी मजा!
Himachal Pradesh Best Place to Visit: देवभूमि कहो या हरियाली का शहर, हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए काफी पसंद किया जाता है। गर्मी हो या सर्दी, हर तरह के मौसम के लिए इस शहर में घूमने वालों की लाइन लगी रहती है। ये भी एक कारण है कि हिमाचल प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक माना जाता है। बात जब यहां घूमने की आती है तो इस राज्य में लोग शिमला या मनाली जैसी जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको जानकारी है कि इन जगहों के अलावा भी कई ऐसी हसीन घूमने की जगह हैं जहां पर जाकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। आज हम आपको हिमाचल प्रदेश में छिपी एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में ही बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
बेहद सुंदर है हिमाचल प्रदेश में ये जगह
हिमाचल प्रदेश में वैसे तो काफी जगहें हैं जो लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक हैं। इस राज्य में हाटकोटी नामक भी एक जगह है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा, लेकिन अगर एक बार चले गए तो इसकी खूबसूरती को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। सिर्फ दोस्तों के साथ ही नहीं यहां आप अपने परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप (Best Place for Solo Trip) भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Winter Beauty Tips: सर्दियों में भी त्वचा की चमक रहेगी बरकरार, ध्यान रखें 5 बातें
शिमला के पास है ये खूबसूरत जगह
हिमाचल प्रदेश में हाटकोटी घूमने जाने की सोच रहे हैं तो ये शिमला से पूर्व लगभग 105 किलो मीटर की दूरी पर है। ये एक प्यारा सा गांव है जहां आपको काफी सुंदर दृश्य देखने को मिल सकता हैं। यहां आपको झील-झरने, देवदार के पेड़ समेत कुछ प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिलेंगे।
हाटकोटी में घूमने की कौन-कौन सी जगहें बेस्ट हैं?
- हाटकोटी में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गिरीगंगा (Giriganga) भी जा सकते हैं। गिरी नदी के नाम से भी प्रसिद्ध ये नदी हसीन पहाड़ों से होकर गुजरती है। पहाड़ों के बीच से बहता नदी का पानी वाला नजारा आपको बेहद ही खूबसूरत लग सकता है।
- हाटकोटी में एक प्रसिद्ध मंदिर हाटकेश्वर (Hatkeshwar Mata Temple) भी है। ये एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जो पवित्र मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।
- हाटकोटी से करीब 12 किलो मीटर की दूरी पर एक जुब्बल (Jubbal) नामक जगह है। यहां से आप हसीन वादियों के नजारे को देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर जुब्बल पैलेस और पब्बर नदी भी है जो पर्यटकों के बीच मश्हूर है।
- एडवेंचर का उठाएं लुत्फ- हाटकोटी में आपको घूमने के लिए कई जगहें मिलेंगी। इसके अलावा अगर आप किसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी ये जगह बेस्ट है। ट्रेकिंग, कैम्पिंग और फोटोग्राफी के लिए ये जगह बेस्ट है।
[embed]
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.