Homemade Herbal Face Wash: खूबसूरत और दमकती त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है लेकिन रोजाना धूल, मिट्टी, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए नेचुरल और हर्बल उपाय सबसे बेहतर माने जाते हैं। हर्बल फेस वॉश न केवल त्वचा को साफ करता है बल्कि उसे भीतर से पोषण भी देता है। अगर आप भी केमिकल-फ्री और असरदार स्किनकेयर रूटीन अपनाना चाहते हैं तो यह घरेलू हर्बल फेस वॉश आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।
सामग्री
2 चम्मच चावल
2 चम्मच मसूर दाल
1 चम्मच कॉफी
1.5 चम्मच बेसन
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 छोटा चम्मच हल्दी
हर्बल फेस वॉश बनाने का तरीका
सबसे पहले चावल और मसूर दाल को मिक्स करके अच्छी तरह पीस लें और पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में कॉफी, बेसन, चंदन पाउडर और हल्दी मिलाएं। तैयार मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें। रोजाना इस्तेमाल करते समय इसमें थोड़ा दही मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर सुबह और रात में लगाएं फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। इस हर्बल फेस वॉश से आपका चेहरा साफ, मुलायम और चमकदार नजर आएगा। इसके साथ ही यह त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में भी मदद करेगा।
इस हर्बल फेस वॉश की सबसे खास बात यह है कि यह सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है। चाहे आपकी त्वचा ड्राई हो ऑयली हो या रूखी। अगर आप इस फेस वॉश को रोजाना यूज करते है तो इससे दाग-धब्बे, टैनिंग और पिंपल्स की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है। यह न सिर्फ स्किन को बाहर से साफ करता है बल्कि अंदर से भी त्वचा को रिपेयर करता है। अगर आप चाहें तो इसे हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Beauty Hacks: चेहरा बनेगा शीशे जैसा साफ, बस नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें