How To Make Ghee Hair Pack: बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए अगर आप बालों की उचित देखभाल न करें तो इससे आपके बाल बहुत भद्दे नजर आने लगते हैं। इसके साथ ही इससे आपकी स्कैल्प में भी ढेरों समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इन्हीं में से एक समस्या डैंड्रफ होती है। वैसे तो डेंड्रफ की समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है लेकिन विंटर सीजन में ये समस्या अधिक देखने को मिलती है।
वैसे तो इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में आपको कई तरह के एंटी डेंड्रफ शैंपू आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन ये कई हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं जिससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बालों में डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घी हेयर पैक लेकर आए हैं। जिसको अपनाकर आप डेंड्रफ की समस्या के साथ-साथ बाल झड़ने की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। इतना ही नहीं इससे आपको लंबे, घने, और कोमल बाल पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं घी हेयर पैक बनाने की विधि-
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
घी हेयर पैक बनाने की सामग्री-
- घी 1 बड़ा चम्मच
- नारियल का तेल 1 बड़ा चम्मच
- गुलाब जल 1 छोटा चम्मच
घी हेयर पैक कैसे बनाएं? (How To Make Ghee Hair Pack)
- घी हेयर पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच घी डालें।
- इसके साथ ही आप इसमें नारियल का तेल और गुलाब जल डालें।
- फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद आप इस मिक्चर को लगाने से पहले थोड़ा सा गर्म कर लें।
- फिर आप इस मिक्चर को अपने बालों की जड़ों और लेंथ में भी अच्छी तरह से लगा लें।
- इसके बाद आप धीरे-धीरे स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज कर लें।
- फिर आप इसको करीब 1 घंटे से 2 घंटे तक बालों में लगाकर रखें।
- इसके बाद आप अपने बालों को शैंपू की मदद से धोकर साफ कर लें।
अभी पढ़ें – भाई दूज पर आउटफिट के साथ कैरी करें ये सिंपल हेयरस्टाइल, मिलेगी परफेक्ट लुक
बालों में घी लगाने के लाभ- (Ghee Hair Benefits)
- घी में प्रोटीन मौजूद होता है जिससे आपके बालों को पूरा पोषण मिलता है।
- इससे आपके बालों का झड़ना कम हो जाती है और बाल घने हो जाते हैं।
- इससे आपके दोमुंहे बालों की परेशानी भी कम हो जाती है।
- बालों में घी लगाने से आपके बालों में अनोखी चमक आ जाती है।
- घी के इस्तेमाल से आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान होती है।
- घी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जिससे आपकी स्कैल्प में संक्रमण की संभावना कम हो जाती है।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Diazepam)