Happy Missing Day: पार्टनर छोड़कर चला गया साथ या नहीं रहता आपके पास! Miss You बाबू न कहकर ऐसे बनाएं दिन खास
Missing Day
Happy Missing Day 2024: 14 फरवरी को देशभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं, जिसके बाद से एंटी-वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती हैं। वैलेंटाइन वीक में जहां रोमांस और प्यार का जश्न मनाया जाता है, तो वहीं एंटी-वैलेंटाइन में स्लैप, ब्रेकअप, किक, फ्लर्ट और मिसिंग डे मनाया जाता हैं। एंटी-वैलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए खास होता है, जिन्हें अभी तक अपना प्यार नहीं मिला है या फिर उनका ब्रेकअप हो गया है।
एंटी-वेलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी आज मिसिंग डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने चाहने वाले या फिर अपने प्रियजनों से अपने दिल की बात व्यक्त कर सकते हैं कि वो उन्हें कितना याद कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य ही ये है कि जो लोग अपने प्रियजनों को याद करते हैं या कर रहे हैं वो उन्हें खुलकर अपने दिल की बात कह सकें। इसके अलावा इस खास दिन वो अपने प्रियजनों को मैसेज या विश भेजकर भी अपने दिल की बात कह सकते हैं। आइए मिसिंग डे के इतिहास और महत्व के बारे में जानते हैं।
मिसिंग डे क्यों मनाया जाता है?
आपको बता दें कि मिसिंग डे मनाने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को याद करना है जिन लोगों का निधन हो गया है या फिर उनका पार्टनर उन्हें छोड़कर चला गया है। इसके अलावा ये दिन उन लोगों के लिए भी खास है जो लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये नहीं बता पाते कि वो उन्हें कितना चाहते या याद करते हैं। ऐसे में वो उन्हें इस दिन अपने दिल की बात कह सकते हैं। साथ ही उन्हें इस बात का भी एहसास करा सकते है कि उनकी जिंदगी में उनका कितना महत्व है।
ऐसे बनाएं मिसिंग डे खास
अगर आपका पार्टनर आपसे दूर रहता है तो अपने बाबू-सोना को मिस यू कहने की बजाए आप उन्हें प्यारा सा तोहफा दे सकते हैं। वहीं, अगर पार्टनर के साथ ब्रेकअप हो चुका है तो उसके लिए रोने की बजाए या उसे याद करने की बजाए, अपने ऊपर थोड़ा खर्चा कर लें। आप जो पैसे उन्हें खुश करने के लिए खर्च करने वाले थे, उन पैसों को अपने आप पर खर्च करें। Spa जाएं, मूवी देखने जाएं, शॉपिंग करके आ जाएं या कुछ अच्छा खा पीकर आ जाएं।
ये भी पढ़ें- भाई को फोन पर पोर्न देखते पाया- मैं क्या करूं? जानें ऐसी सिचुएशन में कैसे करें डील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.