Happy Dussehra 2024 Wishes: शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशहरा का पर्व मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अश्विन माह के दसवें दिन दशहरा का पर्व मनाया जाता है, जो इस बार 20 अक्टूबर 2024 को है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, दशहरे के दिन प्रभु श्रीराम ने लंका नरेश रावण का वध किया था। इसी वजह से इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग रावण समेत मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला जलाते हैं।
दशहरे के खास मौके पर यदि आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास संदेश भेजकर उन्हें बधाई देना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए 15 ऐसे खास संदेश लाए हैं, जिनके जरिए आप अपनों को दशहरे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
रावण दहन के साथ आपके दुखों का भी हो नाशप्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से जीवन में हो खुशियों का वासइसी के साथ बधाई हो आपको विजयादशमी कीहैप्पी दशहरा 2024राम जी की कृपा से आप पर हो खुशियों की बौछारइस दशहरा ये ही है हमारी शुभकामनाहैप्पी दशहरा 2024बिना सोचे न बोलोबिना सोचे न करो कोई कामबिना सोचे रावण ने किया मां सीता का हरणसोच-विचार के जीते प्रभु श्रीराम।Happy Dussehra 2024बुराई का नाश होसुख-शांति का आवास होराम बसे आपके मन मेंरावण का सर्वनाश होHappy Dussehra 2024अधर्म पर धर्म की जीत होअसत्य पर सत्य की जीत होबुराई पर अच्छाई की जीत होपाप पर पुण्य की जीत होये ही है दुआ हमारीHappy Dussehra 2024हर पल आपके जीवन में बनी रहें खुशियांघर में कभी न हो पैसों की कमीमुबारक हो आपको ये पावन दशहराहैप्पी दशहरा!!दशहरे का पर्व लाया एक नई उम्मीदसत्य की होगी जीतदुखों को होगा नाशहैप्पी दशहरा 2024!!सत्य की होगी जीतअधर्म का होगा विनाशप्रभु श्रीराम के आशीर्वाद सेआपको जल्द मिले सफलताहैप्पी दशहरा 2024बुराई पर अच्छाई की जीत का ये पर्वआपके जीवन में लाए खुशियां अपारजल्द मिले नकारात्मक ऊर्जा से मुक्तिये ही है हमारी प्रभु श्रीराम से प्रार्थनाइसी के साथ मुबारक हो आपकोविजयादशमी का ये त्योहारहैप्पी दशहरा 2024आज हमेस किसी ने मांगा आपका नंबरलेकिन हमने नहीं दिया...पर दशहरा के दिन आयेंगे वो आपके घरउनके नाम हैं…सुख..!!शांति..!!समृद्धि..!!हैप्पी दशहरा 2024जैसे श्री राम ने जीती थी लंकावैसे आप भी जीतें सारी दुनियाइस दशहरा मिले आपको अपार खुशियांदशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।सफलता चूमे आपके कदमकभी न करना पड़े आपको दुखों का सामनाधन ही धन आए आप के आंगन मेंये ही है दशहरे पर हमारी मनोकामनादशहरे पर जरूर करें अपने अंदर के रावण का अंतसही मायने में ये ही है दशहरे का संबंधदशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!काल कोई भी होहर काल की ये ही रीत होगीअच्छाई की बुराई पर हमेशा जीत होगीHappy Dussehra 2024हृदय में धारण करें श्री राम का नामइस बार दशहरे पर सर्वनाश करेंअपने भीतर के रावण को।Happy Dussehra 2024