Glowing Skin Tips: चेहरे पर निखार और चमकती स्किन हर किसी को पसंद होती है। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा भी ऐसा हो जाए, लेकिन दाग धब्बे और मुंहासे स्किन की रंगत बिगाड़ देते हैं। सही स्किन केयर रूटीन न होने से स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन सभी समस्याओं से आपके लिए पपीता के पत्ते बचा सकते हैं। पपीते की पत्तियों में कई गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
सबसे पहले पपीते की 20 से 30 पत्तियां ले लें।
इसके बाद इन पत्तियों को साफ से धो लें।
फिर उन्हें ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें।
तैयार इस जूस को छानकर आप पी सकते हैं।
2. दूसरा तरीका
सबसे पहले पपीते की करीब 20 से 25 पत्तियां लें।
इन सभी को अच्छी तरह से पीना होगा।
अच्छा पेस्ट बन जाने पर उसे चेहरे पर लगाएं।
ऐसा करने से दाग-धब्बे हटते हैं और ग्लो आता है।
पपीता के पत्तों से स्किन के लिए मिलने वाले लाभ
पपीते के पत्तों में पाए जानें वाले एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। इससे डेड सेल्स साफ होते हैं, जिससे स्किन में निखार आता है और वह सॉफ्ट बनती है।
पपीते के पतों का जूस स्किन के बंद रोमछिद्र ओपन कर सकते हैं। जिससे स्किन पर आने वाला एक्सट्रा ऑयल धीरे-धीरे कम होने लगता है।
पपीता के पत्ते स्किन पर होने वाले मुंहासों होने की संभावना को काफी हद तक कम करे देते हैं।
पपीते के पत्तों के पेस्ट में पाए जाने वाला विटामिन फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके यूज से झुर्रियां दूर हो सकती हैं।
पपीते के पत्तों के जूस में विटामिन ए भरपूर होता है, जो स्किन की मृत कोशिकाएं दूर करता है। इसके यूज से स्किन की नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद मिलती है।