TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Ganne Ki Kheer Recipe: 10 मिनट में घर पर बनाएं गन्ने की खीर, शानदार स्वाद के साथ मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Ganne Ki Kheer Recipe: लोहड़ी का पर्व इस बार 13 से 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। लोहड़ी पंजाब और हरियाणा में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, इस दिन लोग खुले में आग जलाकर उसमें गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक इत्यादि डालते हैं और खुशियां मनाते हैं। इसके अलावा इस दिन अलग-अलग पकवान भी बनते हैं। […]

Ganne Ki Kheer Recipe
Ganne Ki Kheer Recipe: लोहड़ी का पर्व इस बार 13 से 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। लोहड़ी पंजाब और हरियाणा में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, इस दिन लोग खुले में आग जलाकर उसमें गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक इत्यादि डालते हैं और खुशियां मनाते हैं। इसके अलावा इस दिन अलग-अलग पकवान भी बनते हैं। इस आप गन्ने की खीर का आनंद ले सकते हैं, जो बनाने में आसान होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। अभी तक आपने आम आमतौर पर गन्ने को जूस के रूप में पिया होगा, लेकिन आज हम आपके लिए गन्ने की खीर लेकर आए हैं, जो लोहड़ी के दिन को और मीठा बना सकती है। नीचे जानिए गन्ने की खीर बनाने की रेसिपी और लाभ... और पढ़िए –Dahi Bhalla Recipe: लोहड़ी पर जरूर चखें फेमस Dahi Bhalla का स्वाद, बार-बार खाने को मजबूर हो जाओगे

गन्ने की खीर की सामग्री (Ingredients of Sugarcane Kheer)

गन्ने का रस- 1 लीटर भीगे हुए चावल- 1 कटोरी नारियल का ब्रुदा- 1 कप कप हरी इलायची- 2 क्रश किए मुट्ठी भर सूखे मेवे

गन्ने की खीर बनाने की वि​धि (Ganne Ki Kheer Recipe)

  1. सबसे पहले आप एक पैन में गन्ने के रस को उबाल लें।
  2. अब खीरे में फलेवर के लिए इसमें हरी इलायची डालें।
  3. फिर भीगे हुए चावल डालें और धीमी आंच उन्हें पकने दें।
  4. जब चावल उबल जाएं तो उसमें नारियल का बुद्रा डालें।
  5. अब आप सूखे मेवे भी अपनी खीर में डालें।
  6. इसके बाद 5 मिनट तक खीर को पकने दें फिर गैस बंद करें।
  7. इस तरह आपकी गन्ने की खीर 10 मिनट में रेडी हो जाएगी।
  8. और पढ़िए –सर्दियों में पैरों की उंगलियां सूजने पर न करें यह गलती, आजमाएं ये आसान घरेलू उपाए

गन्ने की खीर खाने के लाभ

  • गन्ना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें प्राकृतिक सुगर होता है। जो कम ग्लाइसिमिक इंडेक्स की वजह से यह मधुमेह के रोगियों के लिए लाभकारी है।
  • गन्ने का रस दिल की बीमारियों में भी लाभकारी हो सकता है। वजन घटाने में भी गन्ने का उपयोग किया जाता है। यह दिल और शरीर के अंगों के बीच रक्त के बहाव को अच्छा बनाए रखने में फायदेमंद है।
  • खास बात ये है कि गन्ने के रस में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे यह पेट की समस्याओं में लाभकारी होता है, जो गैस, कब्ज से छुटकारा दिलाता है।
  • गन्ने के रस में पोटैशियम, कैल्सियम, मैग्नीशियम तथा आयरन की मात्रा भरपूर होती है, जो शरीर को कैंसर से बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह प्रोस्टेट कैंसर तथा स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर से बचाता है।
  • और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.