Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का इंतजार सभी को होता है। शहरों में रौनक छा जाती है। लोगों में बप्पा को घर लाने का अलग ही उत्साह होता है। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 यानी आज से शुरू हो गई है। कुछ लोग तो इतने उत्सुक हैं कि बप्पा की मूर्ति भी बुक करवा चुके हैं। लेकिन डेकोर को लेकर बड़ी दुविधा में हैं कि इस बार नया क्या किया जाए जो पिछली बार से एकदम अलग हो, जिसे देखकर बप्पा तो खुश हों ही, साथ ही आस-पास के लोग और रिश्तेदार भी तारीफ किए बिना न रह पाएं। अगर आप भी इन्हीं में से हैं और डेकोर को लेकर सोच में हैं, तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनसे आप अपने घर में सुंदरता की रौनक भर सकते हैं।
पीवीसी पाइप से करें डेकोर
आजकल सजावट को आसान बनाने के लिए पीवीसी पाइप का इस्तेमाल काफी चलन में है। आप चाहें तो इस तरह बप्पा के लिए पाइप की मदद से डेकोर कर सकते हैं। साथ ही इसमें फूल, रंगीन लड़ियां और कपड़े की मदद से बैकड्रॉप भी बना सकते हैं, जो कि बेहद सुंदर लगता है।
---विज्ञापन---
आर्टिफिशियल ग्रीनरी से करें डेकोर
अगर आप नेचुरल लुक चाहते हैं तो आर्टिफिशियल बेल, धूप, पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही थोड़े से असली फूल भी जरूर जोड़ें, जिससे डेकोर में ताजगी और रौनक दोनों आ जाएंगी।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: हर घर में छाएगी मोदक की खुशबू , जानिए टॉप 5 वरायटीज
उरली बाउल की मदद से करें डेकोर
उरली बाउल का चलन इन दिनों काफी बढ़ा है। आप चाहें तो बप्पा के स्वागत के लिए अपने घर को फूलों, उरली बाउल और लटकनों की मदद से सजाकर एक शानदार डेकोर तैयार कर सकते हैं। यह डेकोर लास्ट मिनट पर भी आसानी से किया जा सकता है।
केले के पत्तों से करें डेकोर
केले के पत्तों से किया गया डेकोर बहुत सुंदर और ट्रेडिशनल लगता है। आप इन पत्तों के साथ फूलों का भी इस्तेमाल करें, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और आकर्षक बन जाए। जो भी देखे, तारीफ किए बिना न रह पाए।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को खुश करने के लिए बनाएं ये 4 खूबसूरत फूलों की रंगोलियां