Karwa Chauth Vrat ke Niyam: कल यानि कि 13 अक्टूबर 2022 को करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। करवाचौथ हर सुहागिन स्त्री के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि करवाचौथ व्रत के दौरान आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। किसी भी व्रत को रखने से पहले उसके नियमों के बारे में अच्छी तरह से जान लेना आवश्यक होता है नहीं तो इससे आपका उपवास खंडित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं करवाचौथ के जरूरी नियमों के बारे में-
अभीपढ़ें– Karwa Chauth 2022 Special: करवाचौथ मीठे में बनाएं स्वाद से भरपूर मूंग दाल मिठाई, घर वाले भी करेंगे खूब पसंद, जानें विधि
अगर आप करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं और आपसे प्यासा नहीं रहा जाता है तो आप निर्जला व्रत की जगह सजल व्रत भी रख सकते हैं। जिसमें आप पानी पी सकते हैं।
करवाचौथ वाले दिन पत्नी सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करे।
इसके बाद पत्नि को भगवान शिव और माता पार्वती पूजा करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
करवा चौथ वाले दिन महिलाओं और पुरुषों को भी काले या सफेद कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
इस व्रत में महिलाएं श्रृंगार करके दुल्हन की तरह तैयार होती हैं और लाल जोड़ा या साड़ी पहनती हैं।
ये रंगों और सुहाग का त्योहार है ऐसे में शुभ अवसर काले व सफेद रंग के कपड़े को पहनने से बचें।
करवा चौथ के दौरान करवाचौथ की कथा जरूर पढ़नी चाहिए और माता से लंबे सुहाग की कामना करनी चाहिए।
फिर थाली फेरने की रस्म करके बहु अपनी सास को पूजा और सुहाग की सामग्री को देकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती है।
फिर जब रात में चांद निकलने पर पति पत्नी को पानी पिलाकर व्रत को संपन्न करके खाना खाते हैं।
करवाचौथ व्रत में लहसुन और प्याज के बिना सात्विक भोजन बनाया जाता है।