How To Make Matar ka Cheela: जल्द ही भईया दूज का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार में बहन भाई को टीका करती है और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करती है। लेकिन अगर आपका भाई एक फिटनेस फ्रीक है तो आज हम आपके लिए मटर का चीला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता है। इसके साथ ही इसको बनाना में भी बेहद आसान होता है। मटर हाई प्रोटीन जैसे गुणों से भरपूर होती है इसलिए आपका भाई इसको खाकर आपका फैन बन जाएगा, तो चलिए जानते हैं मटर का चीला बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– Festive Delight: लजीज आटा लपसी के बिना अधूरा है कोई भी त्योहार, ये रही शुगर फ्री रेसिपी