Fathers Day Special: दुनियाभर में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को पिताओं को समर्पित 'फादर्स डे' मनाया जाता है। इस बार कल यानी 16 जून को 'फादर्स डे' मनाया जाएगा। इस दिन को पिता के प्यार, योगदान और बलिदान को सम्मान देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। जहां मां की भूमिका को हमेशा से ही महत्व दिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ पिता की भूमिका को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। हालांकि अब समय बदल रहा है। पेपर में विज्ञापन से लेकर टीवी चैनलों तक में पिताओं के योगदान और बलिदानों के बारे में बताया जाता है। Ads व शॉट फिल्म के जरिए पिता और बच्चे के बीच के बंधन बेहद ही खास ढंग से दर्शाया जाता है।
इन Ads में चंचल, मूर्ख, मजबूत, सहायक से लेकर गुरु तक के पिता के रोल को बखूबी दिखाया जाता है। इस साल भी 'फादर्स डे' के खास मौके पर बड़े-बड़े Brands ने पिताओं को सलाम करने के लिए Ads व शॉट फिल्म बनाई हैं। ये कहानियां आपके दिल को तो छू लेंगी ही। साथ ही आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। आइए 'फादर्स डे' के मौके पर जानते हैं 3 बड़े Brands के उन Ads के बारे में, जो वाकई आपके दिल को छू लेंगे।
ये भी पढ़ें- Men Perfumes से भी अट्रैक्ट होती हैं युवतियां! कैसा हो परफ्यूम जो तुरंत हो जाए प्यार?
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan Perfume Brand: शाहरुख के परफ्यूम की महक क्यों है इतनी खास, मिक्स करते हैं दो Brands, नाम-कीमत हुई रिवील