Fashion Tips: अलग-अलग डिजाइन के कपड़े पहनना सभी को पसंद होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन हो या ऑफलाइन शॉपिंग करते ही हैं और साथ ही ये भी ध्यान रखते हैं कि जो कपड़े आप खरीद रहे हैं उसका कलर, फैब्रिक, प्रिंट और पैटर्न सबकुछ अच्छा हो और महिलाएं इस बात का ध्यान देती हैं। कई बार ऐसा होता है, कि आप कुछ ऐसा खरीद लेती हैं, जो आपके लुक को खराब कर देता है, तो ऐसी परेशानी से बचने के लिए शॉपिंग के दौरान एक और खास बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और वो है बॉडी शेप यानी की फिगर। अगर अपने लिए सूट या कुर्ती खरीदना चाहते हैं, तो अपनी बॉडी शेप के अनुसार खरीदें, ताकि आपका लुक खराब न हो। आइए जानते हैं कि आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार किस तरह की कुर्ती पहन सकते हैं?
ऑवरग्लास फिगर
ऑवरग्लास को परफेक्ट बॉडी शेप के लिए आप लूज नहीं बल्कि फिट कुर्ती पहनें, क्योंकि हर तरह की कुर्ती ऐसे बॉडी पर अच्छी लगती है। डीप नेकलाइन कुर्ती ऐसी फिगर में बहुत अच्छी लगती है। इससे आपका लुक भी अच्छा और अलग नजर आएगा।
[caption id="attachment_1070207" align="alignnone" ] Fashion Tips[/caption]
पियर बॉडी शेप
पियर शेप बॉडी है तो अनारकली, फ्लेयर्ड और प्रिंटेड कुर्ती ऐसे फिगर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। लूज और फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली कुर्ती पहनने से पतले बाजुओं को आसानी से कवर किया जा सकता है और ये आपको एक अच्छा लुक भी देगा।
[caption id="attachment_1070210" align="alignnone" ] Fashion Tips[/caption]
इनवर्टेड ट्राएंगल शेप बॉडी
इनवर्टेड ट्राएंगल शेप बॉडी को ध्यान में रखते हुए आप इसके लिए लंबी कुर्ती चुन सकते हैं। डीप नेकलाइन वाली कुर्ती आपके लुक को इन्हैंस करने में मदद कर सकता है।
[caption id="attachment_1070212" align="alignnone" ] Fashion Tips[/caption]
एप्पल शेप बॉडी
अगर आपकी बॉडी एप्पल शेप में है तो आप ए लाइन कुर्ती चुनें जिससे अपर बॉडी आसानी से कवर हो जाएगी और आपका लुक भी काफी अच्छा नजर आएगा।वहीं, एम्बेलिश्ड या वी-नेकलाइन वाली कुर्ती ऐसे बॉडी शेप के लिए परफेक्ट होती है।
[caption id="attachment_1070214" align="alignnone" ] Fashion Tips[/caption]
ऑवरग्लास फिगर
ऑवरग्लास को परफेक्ट बॉडी शेप के लिए आप हर तरह की कुर्ती को ट्राइ कर सकते हैं। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि लूज कुर्ती न पहनें, क्योंकि ये आपके लुक को खराब कर सकती है।
[caption id="attachment_1070216" align="alignnone" ] Fashion Tips[/caption]