Home Remedies For White Eyebrow: सफेद बाल आज के समय में केवल उम्र बढ़ने की वजह से नहीं होते, बल्कि स्ट्रेस, गलत खानपान और हॉर्मोनल बदलाव भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. खासकर आईब्रो के बाल सफेद या पतले होने लगें, तो चेहरा बेसहारा और थका-थका सा नजर आने लगता है. कई लोग महंगे प्रोडक्ट्स और रेमेडीज का सहारा लेते हैं, लेकिन अक्सर उनका असर कम और साइड इफेक्ट्स ज्यादा होते हैं. डॉ. उपासना वोरा के मुताबिक, नेचुरल और आसान उपाय ही लंबे समय तक फायदे पहुंचाते हैं. उनके अनुसार, गुनगुने पानी के साथ एक खास पेस्ट का इस्तेमाल करने से न केवल आईब्रो के बालों का रंग वापस काला होता है, बल्कि वे घने और मजबूत भी बनते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन सा है वह पेस्ट जो कि आपको सफेद आइब्रों से छुटकारा दिला सकता है.
आइब्रो होममेड रेमिडी | EyeBrow Homemade Remedy
डॉ. उपासना वोरा के मुताबिक अगर आपके आइब्रो के बाल सफेद हो रहे हैं तो इसके लिए आप अवला खाएं. इसको खाने के लिए आप इसका पेस्ट बना सकते हैं. जिसको बनाने के लिए आप अमले को घिस कर काली मिर्च मिलाएं साथ ही थोड़ा सा गुड़ मिलाएं. इस तरह से पेस्ट को बनाएं और रोजाना इसके दो चम्मच का सेवन शुरू कर दें. साथ ही उपर से गुनगुना पानी पिएं. बस इस तरह से आप इस पेस्ट को रोजाना खाएं. इससे आपके आइब्रो के बास काले हो जाएंगें.
---विज्ञापन---
ये भी पढे़ं- Skin Care: मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगा लें ये तेल, त्वचा पर आ जाएगा चांद जैसा निखार
---विज्ञापन---
फायदे
अवला और काली मिर्च का यह पेस्ट विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और ग्रे होने की प्रक्रिया को धीमा करता है. गुड़ में मौजूद मिनरल्स बालों को पोषण देते हैं और उनकी हेल्थ बेहतर करते हैं. इस पेस्ट का नियमित सेवन न केवल आईब्रो के बालों का रंग काला बनाए रखता है, बल्कि उन्हें घना और मजबूत भी बनाता है. इसके साथ गुनगुना पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और बालों की जड़ों तक पोषण बेहतर तरीके से पहुंचता है.
ये भी पढे़ं- किचन में रखी चाय पत्ती क्या हो चुकी है खराब? इन आसान तरीकों से करें पहचान