Anar Custard: अनार कस्टर्ड खाने में लाजवाब होता है। अनार के सेवन से आपके शरीर में खून की कमी पूरी होती है। वहीं अनार को खाने से आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। कस्टर्ड कई प्रकार होते है। इसमें फ्रूट कस्टर्ड, सेब कस्टर्ड और मैंगो कस्टर्ड आदि।
ऐसे में आज हम आपके लिए अनार कस्टर्ड बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है। इसको बनाना भी काफी सरल होता है। अब चलिए जानते हैं अनार कस्टर्ड (Anar Custard) बनाने की सरल विधि के बारे में। इसको आप डिजर्ट में बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।
अभीपढ़ें– Aloo Manchurian: खाने में बेहद टेस्टी और चटपटा लगता है आलू मंचूरियन, ये रही सरल रेसिपी