Winters में फट जाते हैं हाथ-पैर, अपनाएं दादी-नानी के 5 नुस्खे
Dry Skin Tips in Hindi: सर्दियों में हमारी स्किन बहुत जल्दी ड्राई होने लगती है, जब भी हम पानी का कोई काम करते हैं और कुछ समय बाद अपने हाथों को देखते हैं तो हाथ सख्त, फटे और रूखे-सूखे हो जाते हैं, जिससे हाथों और पैरों पर अजीब महसूस होता है। उस समय हमें अपने हाथों को फेस पर टच करने का भी मन नहीं करता। सर्दियों में हाथों की स्किन और पैरों पर ड्राइनेस होने की समस्या नॉर्मल होती है। आइए जानते हैं इस समस्याओं से छुटकारा कैसे पा सकते हैं, जिसके लिए आगे कुछ घरेलू नुस्खे दिए गए हैं जिन्हे आप आजमा सकते हैं।
नार्मल पानी का करें इस्तेमाल (Normal Water)
सर्दियों के मौसम में ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडे पानी का यूज न करें, ऐसा करने से आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होने लगती है और त्वचा बेजान और सख्त हो जाती है। इसलिए इस मौसम में आप नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: विंटर सीजन में ऐसे निखरता है कैटरीना का लुक
बादाम का तेल (Badam Oil)
बादाम का तेल सर्दियों के मौसम में एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, इस बादाम के तेल को आप अपने शरीर के किसी भी अंग पर जैसे चेहरे, हाथों, पैरों पर लगा सकते हैं। इस तेल से आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट हो जाएगी और पहले से अधिक चमकने लगेगी।
शहद व घी लगाएं (Honey and Ghee)
पहले के समय में जब स्किन ड्राई हो जाती थी, तो शहद और घी का ही यूज किया जाता था। सर्दियों के मौसम में अपनी स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए शहद और घी का लेप लगाने से आपको फायदा मिल सकता है। इस लेप को आपको सिर्फ 15 मिनट लगा कर रखना है और फिर धो लेना है उसके बाद अपनी त्वचा पर नारियल का तेल लगाएं और मसाज करें, जिससे आपकी स्किन पहले से अधिक मुलायम हो जाएगी।
एलोवेरा जेल (Alovera Gel)
सर्दियों में स्किन पर एलोवेरा लगाने से भी बहुत लाभ होते हैं। क्योंकि एलोवेरा में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग होता है, जो हमारी स्किन को ड्राई नहीं होने देता और स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने में मदद करता है। एलोवेरा के यूज से ड्राइनेस की समस्या से तो छुटकारा मिलता ही है लेकिन अगर स्किन पर कोई दाग-धब्बे है तो ये उस समस्या को खत्म करने में भी मदद करता है।
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं किस शहर को कहा जाता है ‘City Of Tea’?
सरसों का तेल (Mustard Oil)
सरसों के तेल को तो पुराने समय से ही ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने का रामबाण कहा जाता है। इसे पहले भी लोग एक मॉइस्चराइजर के रूप में यूज करते थे। सर्दियों में सोने से पहले इसे स्किन पर लगाने से आपकी स्किन कभी नहीं फटेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.