How To Make Makhana Kheer: इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं।
ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए काजू मखाने खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। इनको बनाना भी काफी सिंपल होता है। इसका स्वाद हर किसी को खूब पसंद आएगा, तो चलिए जानते हैं काजू मखाने की खीर (How To Make Makhana Kheer) बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– Bhaiya Dooj 2022 Special: घर के बने तिल के लड्डुओं के साथ भाई का करें मुंह मीठा, ये रही टेस्टी रेसिपी