TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Children’s Day Special: दिल्ली-NCR में बच्चों के साथ घूमने का है प्लान? इन टिप्स को फॉलो करें, प्रदूषण नहीं करेगा परेशान 

Air Free Pollution Travelling Tips: दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण के बीच अगर आप घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं, तो अब ऐसा न करें. आपको बस थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी और कुछ आसान ट्रैवल टिप्स अपनाने होंगे, ताकि बच्चों के साथ मजेदार आउटिंग एंजॉय की जा सके.

इन टिप्स से बच्चों के साथ उठाएं ट्रिप का लुत्फ- Image Credit- Freepik

Childrens Day Travel Tips: दिल्ली की हवा इस वक्त काफी खराब हो रही है. इस वक्त बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है, खासकर बच्चों के साथ. छोटे बच्चों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है. इसलिए प्रदूषण बच्चों को जल्दी प्रभावित करता है और उन्हें खासी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत या आंखों में जलन होने का खतरा रहता है. लेकिन इसी बीच Children’s Day आ गया. ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. थोड़ी समझदारी और सावधानी से आप एक Pollution-Free ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जो बच्चों को स्मॉग और धूल से बचाने का काम करेंगे.

ट्रैवल करते वक्त 3 बातों का रखें ध्यान

अच्छी जगह सेलेक्ट करें

आप अच्छी जगह को सेलेक्ट कर सकते हैं. जहां पर ज्यादा भीड़ न हो और आप आसानी से बच्चों के साथ ट्रिप एंजॉय कर सकें. बेहतर होगा कि आप ग्रीन एरिया का चुनाव करें. आप लोधी गार्डन, गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी या इंडिया गेट आदि जगहों को सेलेक्ट कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- Top Delhi Places: दिल्ली की इन जगहों को फ्री में करें एक्सप्लोर, पार्टनर के साथ मिलेगा क्वालिटी टाइम

---विज्ञापन---

मास्क पहनना न भूलें

भले ही आप खुले पार्क में जा रहे हों, लेकिन खराब हवा से बचने के लिए मास्क पहनकर रह सकते हैं. आप बच्चों के लिए बच्चों के लिए N95 या कॉटन मास्क का चुनाव करें. इससे उनका गला और फेफड़े सेफ रहेंगे और बच्चे बिना किसी डर के घूम सकेंगे.

घूमने का सही समय चुनें

सुबह-सुबह का समय आमतौर पर प्रदूषण के लिहाज से सबसे खराब होता है. इसलिए सुबह 10 बजे के बाद या शाम 4 बजे के बाद का समय बेहतर रहेगा. इस वक्त हवा में धूल और स्मॉग का असर कम हो जाता है. सुबह अगर जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि पूरी तैयारी के साथ जाएं.

ये टिप्स भी आएंगे काम

  • घर से निकलने से पहले उनकी स्किन पर मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
  • सनग्लासेस भी साथ रखें ताकि बच्चों को बाद में पहनाया जा सके.
  • घर के बने सैंडविच, फल या ड्राई फ्रूट्स साथ रखें.
  • अगर हो सके तो मेट्रो, ई-रिक्शा या कारपूल का इस्तेमाल करें.
  • वहीं, अगर आपका बच्चा बीमार है, तो दवा साथ रखना न भूलें.

इसे भी पढ़ें- Top Market In Delhi: सर्दियों के लिए खरीदना चाहते हैं सस्ते कंबल? दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन


Topics:

---विज्ञापन---