बाइक राइड के लिए जरूर ट्राई करें, ये 3 डेस्टिनेशन
Bike Ride Destination
Bike Ride Destination: अगर आप भी घूमने के शौकिन है और पैशनेट बाइकर्स में से एक हैं तो आप बड़ी आसानी और कम खर्च के साथ कई शहरों का बाइक राइडिंग टूर एंजॉय कर सकते हैं। इस दौरान जिनसे आप रास्ते में मिलेंगे, उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। अनजान लोगों के साथ घूम सकते हैं। टूर करना चिंताएं, तनाव जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए सबसे बढ़िया इलाज है तो चलिए जानते हैं..कुछ बेहतरीन बाइक राइड डेस्टिनेशन के बारे में, जहां घूमना काफी पंसद किया जाता है।
मनाली से लेह (Manali To Leh)
सबसे पॉपुलर बाइक डेस्टिनेशन की बात करे तो मनाली से लेह तक की राइड सबसे बेस्ट ऑप्सन है। इसकी दूरी बाइक से लगभग 426 किलोमीटर है। इस दूरी में आप कई खूबसूरत जगहों पलों को महसूस कर सकते हैं। आप यहां बाइक राइड 3 हाईवे पर कर सकते हैं और साथ ही साथ जिस्पा, सर्चू और फिर लेह के रास्ते का आनंद ले सकते है। वहीं मनाली से लेह की बाइक ट्रिप के लिए कई अडवेंचर ग्रुप और कंपनियां पैकेज ऑफर करती हैं। आइडिया पैकेज 20,000 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू होता है।
मुंबई से गोवा (Mumbai To Goa)
गोवा कई अपनी खूबसूरती और कई सुंदर झरनों और झीलों के लिए जाना जाता है। यहां छोटे-बड़े लगभग 40 समुद्री तट है। आप मुंबई से गोवा की एक बेहतरीन बाइक राइड कर सकते है, जिसकी दूरी लगभग 850 किलोमीटर है। इस दौरान आपको सड़क के किनारे समुद्र का नजारा और इसके साथ ही पहाड़ , प्रकृति (नेचर) की खूबसूरती देखने को मिल जाती है।
जयपुर से जैसलमेर(Jaipur To Jaisalmer)
बाइक राइडिंग टूर की लिस्ट में आप जयपुर से जैसलमेर की रोड ट्रिप को एड कर सकते हैं। पैशनेट बाइकर्स के लिए, एक बेहतर ट्रिप होगी। अगर आपको रेगिस्तान के बीच सवारी करना पसंद है, तो पिंक सिटी, जयपुर से गोल्डन सिटी, जैसलमेर तक एक एक्साइटिंग बाइक ट्रिप का मजा उठा सकते हैं। यहां आपको रेगिस्तान का शानदार नजारा भी देखने को मिल जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.