Bhai Dooj Thali Decor: भाई दूज हो या रक्षाबंधन, ये त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत करने वाले पावन अवसर होते हैं. इस खास मौके पर बहनों का सबसे पसंदीदा काम होता है टीका थाली सजाना. यह सिर्फ थाली सजाने का काम नहीं, बल्कि बहनों की भावना, प्यार और उनकी कलात्मकता भी छिपी होती है. बहुत सी बहनें अपने परिवार के लिए खास और यादगार पल बनाना चाहती हैं. अगर आप भी अपनी टीका थाली को कुछ अलग, सुंदर और खास बनाना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कुछ आसान और प्रभावशाली सजावट के तरीके जिन्हें आप इस बार अपना सकती हैं.
भाईदूज थाली डेकोर | Bhai Dooj Thali Decor
रिजीन आर्ट थाली
अगर आप किसी अलग थाली का उपयोग करना चाहती हैं, साथ ही ज्यादा सुंदर और सोबर प्लेट चाहती हैं, तो इस तरह की रिजीन आर्ट वाली थाली ले सकती हैं. थाली में टीका रखकर अपने भाई की आरती कर सकती हैं.
---विज्ञापन---
थाली में बनाएं स्वास्तिक
अगर आपको जल्दी से जल्दी थाली सजानी हो, तो आप इस तरह थाली पर पेंट करके स्वास्तिक बना सकती हैं, जो काफी सुंदर लगता है.
---विज्ञापन---
फूलों से करें थाली डेकोर
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और घर में भाई-बहन आ गए हैं, तो आप फूलों की मदद से थाली सजा सकती हैं, जो बहुत ही सुंदर और सिंपल लगती है.
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर त्वचा पर चाहते हैं चमक? लगाएं ये 3 फेस पैक, बहन भी पूछेगी कहां से कराया फेशियल
इस तरह करें सजावट
आप थाली में ऊँ का चित्र बनाकर भी सजावट कर सकती हैं, जो शुभता का प्रतीक होता है और दिखने में भी काफी सुंदर लगता है.
मोतियों से करें सजावट
मोतियों की मदद से थाली सजाना भी एक खूबसूरत तरीका है. ये सजावट थाली में रौनक भर देती है और देखने में आकर्षक लगती है.
ये भी पढ़ें-Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर अपने भाई बहन के साथ करें इन मंदिरों के दर्शन, हमेशा बना रहेगा प्यार