Travel Destination: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और एक यादगार ट्रिप चाहते हैं, तो थाईलैंड आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। खासकर वहां की सुंदर और साफ-सुथरी बीचेज़ (समुद्र तट) हर ट्रैवलर का दिल जीत लेती हैं। थाईलैंड की बीचेज सिर्फ नेचर लवर्स के लिए ही नहीं, बल्कि शांति, एडवेंचर और रोमांस पसंद करने वालों के लिए भी बेस्ट हैं। यहां के नीले पानी, सुनहरी रेत और खूबसूरत नजारे आपकी ट्रिप को खास बना देंगे। तो आइए जानते हैं उन बीचों के बारे में जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं।
व्हाइट सैंड बीच
थाईलैंड का यह बीच अपनी चमचमाती सफेद रेत और शांत नीले पानी के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है। यह जगह परिवार या कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है, जहां आप रिलैक्स होकर नेचर का आनंद ले सकते हैं और पलों को यादगार बना सकते हैं।
फ्रा नांग बीच अपनी गुफाओं, चट्टानों और साफ पानी के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग, कयाकिंग और खूबसूरत फोटोशूट का मज़ा भी ले सकते हैं। इसके साथ ही यह जगह काफी ज्यादा फेमस भी है।
साईरी बीच
यह बीच युवाओं और बैकपैकर टूरिस्ट के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां नाइटलाइफ, वॉटर स्पोर्ट्स और रेस्टोरेंट्स की अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।