TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

New Year Special: नए साल पर गुड़गांव के इन मिनी हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर, ट्रिप बन जाएगी यादगार

Gurgaon Best Places: गुड़गांव में बहुत सारी जगह ऐसी हैं जहां पर आपको ढेर सारी हरियाली, खूबसूरती और ठंडी हवाओं का एहसास देखने को मिलेगी. अगर आपने नए साल के मौके पर कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बनाया है तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

आप इन गुड़गांव के मिनी हिल स्टेशन जाने का प्लान बना सकते हैं. Image Credit- News24

Best Places to Visit Gurgaon: नया साल आते ही ज्यादातर लोग पहाड़ों पर निकल जाते हैं. हिमाचल और उत्तर प्रदेश की वादियों में घूमना पसंद करते हैं. लेकिन, इस वक्त पहाड़ों पर जाना ठीक नहीं है. अब टाइम भी नहीं है और हमें भारी जाम का भी सामना करना पड़ेगा. ऐसे में आप गुड़गांव के मिनी हिल स्टेशन (Gurgaon Mini Hill Stations) जाने का प्लान बना सकते हैं. ये जगहें ना सिर्फ आपको नेचर के करीब लेकर जाएंगी, बल्कि वीकेंड या न्यू ईयर ट्रिप (New Year Trip) को यादगार बनाने का भी काम करेंगी. आप यहां पर अपने पूरे परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान (Where Can I celebrate New Year in Gurgaon) बना सकते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं गुड़गांव के पास मिनी हिल स्टेशन कौन से हैं और यहां जाने का प्लान कैसे बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- New Year पर मुन्नार की इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, सिर्फ 2 दिन में निपट जाएगा शानदार ट्रिप

---विज्ञापन---

गुड़गांव के मिनी हिल स्टेशन | Gurgaon Best Places

फर्रुखनगर की पहाड़ियां

यह जगह गुड़गांव से ज्यादा दूर नहीं है. आप फर्रुखनगर की पहाड़ियों से नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. यह जगह काफी खुली और खूबसूरत है, जो आपको मिनी हिल स्टेशन जैसा एहसास दिलाने का काम करेगी. सुबह-शाम की ठंडी हवा और नेचर लवर्स के लिए यह जगह काफी पसंद की जाती है. 

---विज्ञापन---

अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क

अगर आप बच्चों के साथ हैं तो अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप एक दिन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क भी बढ़िया ऑप्शन है. यहां पर आपको पहाड़ी रास्ते, हरियाली और बहुत सारा सुकून मिलेगा. न्यू ईयर की शुरुआत नेचर के बीच होना एक अच्छी शुरुआत है. 

अरावली हिल्स

यह जगह दिल्ली से लगभग 30 किलोमीटर दूर है. अरावली के पहाड़ और दमदमा लेक का व्यू यकीनन आपको मिनी हिल स्टेशन जैसा लगेगा. ठंडी हवा और झील का खूबसूरत नजारा न्यू ईयर के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. घूमने के साथ आप यहां पर ट्रैकिंग, बोटिंग और नेचर वॉक का लुत्फ भी उठा सकते हैं. 

मांगर गांव 

यहां पर आपको बहुत ही शांति मिलेगी, क्योंकि यह गांव भीड़भाड़ वाली जगह से काफी दूर है. बता दें ये गांव अरावल की पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है. साथ में आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां की हरियाली, छोटे-छोटे ट्रेल्स और सनसेट व्यू काफी मशहूर हैं. 

इसे भी पढ़ें- जनवरी में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं भारत की ये जगहें, पार्टनर के साथ करें नए साल की हसीन शुरुआत, नहीं करेगा लौटने का मन


Topics:

---विज्ञापन---