इन हेल्दी फूड्स के गजब के फायदे, अब नहीं होंगे अस्थमा में परेशान
Healthy, Foods, Asthma
Benefits Healthy Foods In Asthma: अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें फेफड़े और हार्ट को बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यह बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। इसके मरीजों को ज्यादा फ्राई चीजें नहीं खानी चाहिए। इन लोगों को ठंडी चीजों से भी परहेज करना चाहिए। इस बीमारी के मरीज सर्दीयों में काफी ज्यादा परेशान रहते है, ठंड के कारण जुकाम, खांसी और भी कई वजहों से सांस लेने में परेशानी होती है। इसलिए इनसे बचने के लिए कुछ हेल्दी फुड को डाइट में शामिल किया जा सकता है तो आइए जानते हैं, कुछ हेल्दी फुड के बारे में जिनकी मदद से इस समस्या से बचा जा सकता है।
अस्थमा में पालक का इस्तेमाल
अस्थमा के मरीजों के लिए पालक काफी फायदेमंद होता है। पालक ऑक्सालिक एसिड से भरपूर होता है, जो अस्थमा को बढ़ने से रोकता है। ऐसे में आप पोषक तत्वों से भरपूर पालक को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। जिससे अस्थमा के लक्षणों से राहत मिलती है।
[caption id="attachment_395443" align="aligncenter" ] अस्थमा में पालक का इस्तेमाल[/caption]
अस्थमा में संतरा का असरदार फायदा
संतरे में फ्लेवोनोइड्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीएलर्जिक गुण होते हैं जो अस्थमा से पीड़ित व्यक्तियों पर लाभकारी असर डालते हैं। विटामिन-सी का अधिक सेवन करने वाले व्यक्तियों में अस्थमा की संभावना कम होती है। संतरे में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते है। इसलिए इसका सेवन करने से अस्थमा के लक्षणों को कम किया जा सकता है।
[caption id="attachment_395445" align="aligncenter" ] अस्थमा में संतरा का इस्तेमाल[/caption]
अस्थमा में केले के फायदे
अस्थमा के मरीजों के लिए केला बहुत ही लाभदायक होता है। इसमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है, जिसकी मदद से अस्थमा पर रोक लगाई जा सकती है। इसके साथ ही केला बच्चों में अस्थमा की समस्या को कम करने में मदद करता है। पोटैशियम गुण के कारण फेफड़ों की फंकशनिंग बेहतर रहती है। इसलिए इसको खाने से अस्थमा के लक्षणों से छुटकारा पाया जा सकता है।
[caption id="attachment_395446" align="aligncenter" ] अस्थमा में केला का इस्तेमाल[/caption]
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.