Beauty Tips: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ, चमकदार और मुलायम दिखे। लेकिन धूल, धूप और गंदगी के कारण हमारी त्वचा का निखार धीरे-धीरे कम हो जाता है। ऐसे में कई लोग केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये केमिकल वाले क्रीम और फेस वॉश आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं? अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, तो आइए जानते हैं एक घरेलू और सस्ता तरीका जिसे आप रोजाना अपना सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि बेसन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। बेसन त्वचा को साफ करने, दाग-धब्बे कम करने और चेहरे को निखारने में मदद करता है। अगर आप नहाने से पहले रोजाना या हफ्ते में कुछ बार बेसन को सही तरीके से चेहरे पर लगाते हैं तो आपकी स्किन कुछ ही दिनों में सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगेगी। आइए जानते हैं नहाने से पहले स्किन पर बेसन लगाने के 5 तरीके, जो आपकी त्वचा को बिना किसी साइड इफेक्ट के खूबसूरत बना सकते हैं।
बेसन और गुलाब जल
[caption id="attachment_1204559" align="aligncenter" ] Image Source freepik[/caption]
गुलाब जल त्वचा को ठंडक देता है और बेसन के साथ मिलकर स्किन को डीप क्लीन करता है। यह मिश्रण स्किन को हाइड्रेट और फ्रेश बनाता है। नहाने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं और 10–15 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी त्वचा को ताजगी मिलेगी, साथ ही स्किन में नमी भी आएगी।
बेसन और दूध
दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है और बेसन एक्सफोलिएट करता है। यह मिश्रण त्वचा को मुलायम, चमकदार और टैन फ्री बनाता है। इसे सप्ताह में 2-3 बार लगाने से चेहरा चमकने लगता है। कोशिश करें इसे नहाने से पहले रोजाना लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
बेसन और नींबू
नींबू में विटामिन C होता है जो चेहरे के दाग-धब्बों और टैनिंग को कम करता है। बेसन के साथ इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और एक जैसी दिखने लगती है। रोजाना नहाने से पहले इस मिश्रण को 10–15 मिनट लगाकर रखें।
बेसन और एलोवेरा जेल
[caption id="attachment_1204563" align="aligncenter" ] Image Source freepik[/caption]
एलोवेरा जेल में सूदिंग और हीलिंग गुण होते हैं, जो स्किन को राहत देते हैं। बेसन के साथ मिलाकर लगाने से यह पेस्ट मुंहासों को कम करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। आप रोजाना एलोवेरा जेल और बेसन के पेस्ट को नहाने से पहले अपनी स्किन पर 15–20 मिनट लगा सकते हैं। यह मिश्रण त्वचा के लिए बेहतरीन है।
बेसन और शहद
बेसन और शहद हमारी त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है। बेसन में एंटी बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। बेसन के साथ मिलाकर लगाने से यह त्वचा को पोषण देता है और उसे चमकदार बनाता है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है।
ये भी पढ़ें- Phalsa vs Jamun: फिटनेस और फ्लेवर के लिए क्या है बेहतर? जानिए फालसा और जामुन की खूबियांDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।