TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

Beauty Hacks: चेहरे के काले दाग धब्बे होंगे दूर, वैसलीन में मिलाएं ये चीजें और पाएं नेचुरल निखार

ऐसे तो बहुत से लोग वैसलीन को अपने डेली रूटीन में इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका उपयोग करना पसंद नहीं करते। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें वैसलीन के साथ मिलाकर आप अपनी त्वचा को इंस्टेंट ग्लो दे सकते हैं।

Beauty Hacks: वैसलीन का ज्यादातर इस्तेमाल लोग सर्दियों में हाथों और होठों को नमी देने के लिए करते हैं। लेकिन गर्मियों में चेहरे पर कालापन, पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे और रूखापन आ जाना आम समस्या है। ऐसे में अगर आप कोई आसान, घरेलू और असरदार उपाय ढूंढ रहे हैं तो वैसलीन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें कुछ खास नेचुरल चीजें मिलाकर लगाया जाए तो यह आपकी त्वचा के लिए चमत्कारी असर दिखा सकता है। वैसलीन एक बेहतरीन मॉइस्चराइजिंग एजेंट है जो त्वचा को नर्म और हाइड्रेटेड बनाता है। तो आइए जानते हैं ऐसी प्राकृतिक चीजों के बारे में जिन्हें आप वैसलीन के साथ मिलाकर अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

वैसलीन में नींबू मिलाएं

आजकल बहुत से लोग चेहरे के पिगमेंटेशन से परेशान रहते हैं और इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप वैसलीन में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो यह पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करेगा। नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन टोन को हल्का करती हैं और चेहरे के कालेपन को कम करती हैं। इस मिश्रण को हफ्ते में 2–3 बार लगाएं। ध्यान रहे इसे लगाने के बाद तुरंत धूप में न जाएं क्योंकि नींबू त्वचा में जलन या रिएक्शन कर सकता है। इसे रात में लगाना बेहतर रहेगा।

वैसलीन में विटामिन E मिलाएं

विटामिन E कैप्सूल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप वैसलीन में एक विटामिन E कैप्सूल मिलाकर रात को चेहरे पर लगाते हैं तो यह त्वचा की मरम्मत करता है, दाग-धब्बों को हल्का करता है और चेहरे को भीतर से पोषण देता है। इस मिश्रण को रोज़ रात को सोने से पहले लगाएं। त्वचा मुलायम, हाइड्रेटेड और चमकदार बनेगी।

वैसलीन में कॉफी मिलाएं

एक चम्मच वैसलीन में आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। कॉफी डेड स्किन हटाने और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने में मदद करती है जिससे त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है। हफ्ते में 2–3 बार इस्तेमाल करें। डेड स्किन हटेगी और चेहरा फ्रेश दिखेगा।

वैसलीन में हल्दी मिलाएं

वैसलीन में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में नेचुरल ब्राइटनेस आती है। हल्दी एंटीबैक्टीरियल होती है, जो दाग-धब्बे, पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन को दूर करने में मदद करती है। इस उपाय को रात में लगाएं और सुबह चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा। ये भी पढ़ें- Beauty Hacks: चेहरा बनेगा शीशे जैसा साफ, बस नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---