TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

Ganesh Chaturthi 2025: इस गणेश चतुर्थी अपने बच्चे का फोटोशूट करें इन 5 दिलचस्प थीम्स के साथ

हर त्योहार पर माता-पिता अपने बच्चे का फोटोशूट करते हैं, चाहे जन्माष्टमी हो या गणेश पूजा। अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर अपने नन्हे-मुन्ने का फोटोशूट करने का सोच रही हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे करें, तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन और आसान थीम्स के बारे में।

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त 2025 यानी आज से शुरू हो रही है। यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, उल्लास और नए आरंभ का प्रतीक माना जाता है। हर साल यह पर्व बड़े जश्न के साथ मनाया जाता है, और लोग अपने घर पर बप्पा की स्थापना करके उन्हें भक्ति भाव से पूजते हैं।

इस खास अवसर पर माता-पिता अपने बच्चे का क्रिएटिव फोटोशूट करते हैं। बच्चे को छोटे बाल गणेशा या भक्त के रूप में सजाकर बेहद प्यारा और दिल को छू लेने वाला लुक दिया जाता है। अगर आप भी इस बार अपने बच्चे को एक खास गेटअप देना चाहते हैं, तो आइए जानें कुछ खूबसूरत और पारंपरिक फोटोशूट थीम्स के बारे में।

---विज्ञापन---

फूलों के साथ फोटोशूट

बच्चे को सादे बैकग्राउंड पर बैठाकर चारों ओर रंग-बिरंगे फूल (गुलाब, मोगरा, चमेली) सजाएं। सिर पर फूलों की माला और हाथ में लड्डू या गणेश जी का खिलौना देकर एक मनमोहक फोटो क्लिक करें।

---विज्ञापन---

चावल और फूल की सजावट

फर्श या तो बेड़ पर चावल से गणेश जी का रूप बनाएं और उसे फूलों (गेंदा, गुलाब) से सजाएं। बीच में बच्चे को बिठाएं या डलिया जैसी किसी पारंपरिक चीज में बैठाकर फोटो क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा को चढ़ाएं कुछ अलग! इस गणेश चतुर्थी बनाएं नारियल और आटे से खास मोदक

पान के पत्तों से सजावट

पान के पत्तों से सर्कल या मंडप बनाएं। चाहें तो पत्तों से गणेश जी का चेहरा बनाएं और बीच में बच्चे को बिठाएं। यह थीम पारंपरिक होने के साथ-साथ धार्मिक भाव भी देती है। आप चाहें तो इसका चुनाव कर सकते हैं।

गेंदे के फूलों से सजावट

गेंदे के फूल अपने में ही सुंदरता का प्रतीक है। आप गेंदे के फूलों का बंदनवार या झूमर बनाकर बैकग्राउंड तैयार करें। बच्चा पारंपरिक कपड़ों में जब उस डेकोर के आगे बैठेगा, तो तस्वीरें बेहद खूबसूरत आएंगी।

लाल साड़ी की थीम डेकोर

आप चाहें तो एक लाल बनारसी या सिल्क साड़ी को बैकड्रॉप के रूप में लगाएं। साथ में थाल, दीया और फूल सजाएं। बच्चा अगर पीले या सफेद धोती-कुर्ते में हो तो यह थीम और भी आकर्षक दिखेगी।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: डेकोर को लेकर हो रहे हैं कन्फ्यूज? करें ये डेकोर, रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ


Topics:

---विज्ञापन---