TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Anxiety की समस्या से रहते हैं परेशान, तो पहले अपनी डाइट से हटाएं ये 5 चीजें

Foods Avoid During Anxiety: आजकल घर और ऑफिस का वर्क प्रेशर से हर तीसरे इंसान को एंग्जायटी की समस्या बढ़ रही हैं। एंग्जायटी क्या होती हैं? आप कैसा महसूस करते हैं? एंग्जायटी एक प्रकार का मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है, जिसमें लोग हर बात में बहुत ज्यादा चिंता करने लगते हैं या घबराए हुए नजर आने […]

foods to avoid during anxiety
Foods Avoid During Anxiety: आजकल घर और ऑफिस का वर्क प्रेशर से हर तीसरे इंसान को एंग्जायटी की समस्या बढ़ रही हैं। एंग्जायटी क्या होती हैं? आप कैसा महसूस करते हैं? एंग्जायटी एक प्रकार का मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है, जिसमें लोग हर बात में बहुत ज्यादा चिंता करने लगते हैं या घबराए हुए नजर आने लगते हैं। इसमें इंसान को बस रोना आता हैं। यदि आपको एंग्जायटी की समस्या है तो आपमें कई तरह के शुरुआती लक्षण नजर आ सकते हैं जैसे भूख में कमी, हद से ज्यादा चिंता करना, हद से ज्यादा सोचना, घबराहट महसूस करना, रोना आना, नींद न आना, चिड़चिड़ापन जैसे कही चीजें होती हैं। हालांकि, इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानकर काफी हद तक इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है। कुछ फूड्स भी होते हैं, जो एंग्जायटी की समस्या को कम कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ डाइट के बारे में बताएंगे जिससे एंग्जायटी को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

कॉफी

कॉफी और कैफीन चिंता का कारण नहीं बनते। हालांकि, कॉफी पीने के बाद कुछ लोगों की चिंता के लक्षण बिगड़ सकते हैं। यदि आपको संदेह है कि कॉफी आपकी चिंता को बढ़ा रही है, तो कॉफी पीने के बाद अपने तनाव के लेवल पर ध्यान दें।

शराब

शराब पीने से आपका नर्वस सिस्टम पर भी प्रभाव होता है। यह आपको आराम करने में मदद कर सकता है, लेकिन यह आपको चिंतित भी कर सकता है। शराब का प्रभाव हर व्यक्ति पर अलग-अलग होता है। यदि आप शराब के सेवन के बाद चिंता महसूस करते हैं, तो इससे बचना सबसे अच्छा है।

फ्रूट जूस

फ्रूट जूस सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन एंग्जायटी में अक्सर न पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल, एंग्जायटी में इसे पीने से व्यक्ति को थकान हो सकती है।

डीप फ्राईड फूड

एंग्जायटी में डीप फ्राईड फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। डीप फ्राईड फूड आइटम्स में बड़ी मात्रा में सोडियम होता है, जो न्यूरोलॉजिकल सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि एंग्जायटी से पीड़ित होने पर तले हुए भोजन का सेवन न करें।

आर्टिफिशियल शुगर

आर्टिफिशियल शुगर वाले फूड आइटम्स मूड में बदलाव ला सकते हैं और नींद में खलल डाल सकते हैं। यही वजह है कि एंग्जायटी से पीड़ित व्यक्ति को इनसे बचना चाहिए।    


Topics: