How To Make Paneer Gulab Jamun: आज पूरे भारत में छोटी दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पनीर गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाना में भी बेहद आसान होता है।
पनीर गुलाब जामुन को खोया, मैदा, ड्राय फ्रूट्स और चीनी आदि समाग्री की मदद से तैयार किया जाता है। इसका स्वाद हर किसी के मुंह में तुरंत घुल जाएगा और हर कोई बार-बार मांगकर खाएगा, तो चलिए जानते हैं पनीर गुलाब जामुन बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– How To Use Corn Flour For Skin: फेस पर लगाएं कॉर्नफ्लोर फेस मास्क, 40 की उम्र में 25 के दिखने लगेंगे