Taurus Lucky Gemstones: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि के लोग स्थिरता, आराम और सौंदर्य से प्यार करते हैं. इनके स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह हैं, जो जो सौभाग्य, प्रेम और समृद्धि के ग्रह माने जाते हैं. रत्न शास्त्र के अनुसार वृषभ जातक अगर अपने स्वभाव और ग्रहों के अनुकूल रत्न पहनें, तो जीवन में सफलता, अर्थ और रिश्तों का संतुलन तेजी से बढ़ता है. आइए यहां जानते हैं, वृषभ राशि के लिए 6 सबसे खास और लकी रत्न, जो इनके लिए सबसे उपयुक्त होते हैं.
मालाकाइट (Malachite)
मालाकाइट भावनाओं को संतुलित करने वाला शक्तिशाली रत्न माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर मन को हल्का करता है. वृषभ राशि के लोग अक्सर जिद्दी और पजेसिव हो जाते हैं. यह रत्न हर्ट चक्र को खोलकर भावनात्मक संतुलन देता है. रिश्तों में समझ बढ़ाता है और तनाव कम करता है. उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी जो रिलेशनशिप स्ट्रेस से गुजर रहे हों.
---विज्ञापन---
एमराल्ड (Emerald)
एमराल्ड को बुद्धिमत्ता और धन वृद्धि का रत्न कहा जाता है, जो वृषभ राशि के लिए सबसे शुभ रत्नों में एक है. यह संवाद कौशल, क्रिएटिविटी और निर्णय क्षमता को बढ़ाता है. जीवन में शुक्र का प्रभाव बढ़ने से धन, वैभव और प्रेम जीवन में सुधार होता है. बिजनेस, शिक्षा और मैनेजमेंट से जुड़े लोग इसे पहनकर खास फायदा पा सकते हैं.
---विज्ञापन---
रोज क्वार्ट्ज (Rose Quartz)
रोज क्वार्ट्ज दिल से जुड़ी ऊर्जा को शांत करता है, क्योंकि यह प्रेम और मानसिक शांति का प्रतीक रत्न है. यह सेल्फ लव बढ़ाकर व्यक्ति को भीतर से मजबूत बनाता है. वृषभ राशि वालों में कई बार भावनाओं का दबाव बढ़ जाता है; यह रत्न उस दबाव को हल्का करता है. साथ ही, यह रत्न रिश्तों में दूरी कम करने और मन को शांत रखने में बेहद उपयोगी.
व्हाइट सफायर (White Sapphire)
व्हाइट सफायर (सफेद पुुखराज) वृषभ राशि के लिए सौभाग्य का प्रतीक है. यह शुक्र की शक्ति को बढ़ाने वाला शुभ रत्न माना जाता है. यह लग्ज़री, वैभव, स्थिरता और अच्छे भाग्य को आकर्षित करता है. जिन लोगों को करियर में रुकावट या धन हानि का डर हो, उनके लिए यह रत्न बेहतरीन है. साथ ही, यह आकर्षण और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है.
ओनिक्स (Onyx)
ओनिक्स मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और स्थिरता प्रदान करता है. यह वृषभ राशि वालों को नकारात्मक ऊर्जा और परेशानियों से बचाता है और उनके लिए यह सुरक्षा और स्थिरता देने वाला रत्न माना जाता है. ओवरथिंकिंग और तनाव वाली स्थितियों में यह रत्न बेहद प्रभावी होता है. जीवन में दृढ़ता बढ़ाता है और फैसलों में स्पष्टता लाता है.
हीरा (Diamond)
हीरा शुक्र ग्रह का सबसे शक्तिशाली और सर्वोत्तम रत्न माना जाता है. वृषभ राशि वालों के लिए यह अत्यंत शुभ है क्योंकि यह पर्सनालिटी में आकर्षण और व्यक्तित्व में निखार लाता है. धन, वैभव और भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाता है. प्रेम जीवन में मिठास और स्थिरता देता है. आत्मविश्वास और क्रिएटिविटी बढ़ाता है. जो लोग जीवन में लक, सफलता और खुशहाली को तेजी से आकर्षित करना चाहते हों, उनके लिए हीरा बेहद प्रभावी रत्न है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 5 छोटी आदतें बना देती हैं घर को मां लक्ष्मी से खाली, हर आदमी को जाननी चाहिए ये बात
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।