Trendingimd weather forecastBMC ElectionIran newsmustafizur rahmanVenezuela

---विज्ञापन---

आखिर मेरा क्या कसूर था…5 दिन की नवजात, मां-बाप ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ी, देखकर लोगों का गुस्सा फूटा

Navi Mumbai Crime News : महाराष्ट्र से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है। शनिवार को नवी मुंबई के घनसोली इलाके में एक खुली जगह पर छोड़े गए बैग में पांच दिन की बच्ची मिली। चश्मदीदों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अजय भोसले, वरिष्ठ […]

प्रतीकात्मक तस्वीर
Navi Mumbai Crime News : महाराष्ट्र से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है। शनिवार को नवी मुंबई के घनसोली इलाके में एक खुली जगह पर छोड़े गए बैग में पांच दिन की बच्ची मिली। चश्मदीदों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अजय भोसले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, नवी मुंबई ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे एक अस्पताल के पास खुली जगह पर पहुंचा, एक बैग, जिसमें एक बच्ची थी, को रैक पर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया।

आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

अजय भोसले ने बताया कि बच्ची के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्चे को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान की जांच की जा रही है। बच्ची सकुशल है, उसके शरीर पर कहीं भी निशान नहीं हैं। बच्चे को नेरुल में स्थित, एक बाल देखभाल केंद्र में रखा गया है।

बढ़ रहीं हैं घटनाएं

बता दें कि इस तरह की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इस सप्ताह की शुरुआत में एक अन्य घटना में, मालाबार हिल पुलिस ने एक नवजात शिशु को समुद्र में फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब बाणगंगा इलाके में 16 सितम्बर को एक नवजात शिशु का शव मिला। 22 साल के एक लड़के का 20 साल की एक महिला के साथ रिश्ता बन गया था और वे अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे। वहीं महिला की मां को उनका यह रिश्ता नागवार गुजरा। महिला की मां को जैसे ही पता चला कि बाचे का जन्म हुआ तो उसने उस शिशु को समुद्र में फेंक दिया।


Topics:

---विज्ञापन---