TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

मोहम्मद रिजवान की होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, PCB ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया था।

Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम पहले दौरे से ही बाहर हो गई थी। इसी वजह से अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) ने घरेलू खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी 20 सीरीज में मौका देने का फैसला किया है। सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि घरेलू खिलाड़ियों को 16 मार्च से ब्लैककैप्स के खिलाफ शुरू होने वाले पांच टी 20 के चयन प्रक्रिया के लिए लाहौर की यात्रा करने के लिए कहा गया है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने युवा खिलाड़ियों की एक लिस्ट बनाई हैं, जिन्हें आगामी सीरीज के लिए टीम में मौका मिल सकता है। इसमें मुहम्मद हारिस , सुफियान मुकीम , अराफात मिन्हास , इरफान खान नियाजी , जमान खान , मोहम्मद वसीम, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, आगा सलमान, अबरार अहमद, ओमैर बिन यूसुफ और खुशदिल शाह शामिल हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ के अनुसार, पीसीबी इस श्रृंखला के लिए एक नई टीम पेश कर सकता है। ऑलराउंडर शादाब खान को टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

कई सीनियर खिलाड़ी ले सकते हैं ब्रेक

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे से खुद को अनुपलब्ध रखने पर विचार कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों को उम्मीद है कि चयनकर्ता नए चेहरों को आजमाने के लिए उन्हें आराम दे सकते हैं इसलिए वे स्वयं ही दौरे से अलग होने पर विचार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम पाकिस्तान टीम 16 मार्च से 5 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम चयन और कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति पर पीसीबी जल्द ही निर्णय ले सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---