TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन को इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया फॉर्म में वापसी का मंत्र, क्या एडिलेड में बदलेगी किस्मत?

IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी का उन्हें समर्थन मिला है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कोशिश सीरीज में वापसी करने की है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही मार्नस लाबुशेन फॉर्म में वापसी कर लेंगे।

'बुमराह से रहना होगा सतर्क'

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि एडिलेड टेस्ट मैच में उन्हें पिंक बॉल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजों से बचकर रहना होगा। गिलक्रिस्ट ने खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन के भी फॉर्म में लौटने का समर्थन किया है।  

मार्नस लाबुशेन को लेकर कही ये बात

मार्नस लाबुशेन को लेकर बात करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, "मार्नस पर क्रीज पर टिके रहने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने 50 से अधिक गेंदों का सामना किया था। मेरे हिसाब से उन्होंने अच्छी कोशिश की थी। अगर आप टेस्ट मैच की एक पारी में औसतन 50 गेंदों का सामना करते हैं तो आप ज्यादातर समय सही होते हैं।" उन्होंने कहा, "वह रन बनाने का कोई तरीका नहीं ढूंढ पा रहा है और शायद आस्ट्रेलियाई टीम भी इस समय इसी दिक्कत से जूझ रही है।"  

उनकी तकनीक में नहीं है कोई दिक्कत

मार्नस लाबुशेन की तकनीक को लेकर बात उन्होंने कहा, "लाबुशेन की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी समस्या नहीं है। मुझे यकीन है कि उनके आस-पास के लोग पहले से ही उसे ये बता रहे होंगे। गिलक्रिस्ट ने उन्हें सलाह देते हुए कहा। "अपनी ट्रेनिंग पर भरोसा करें, मैदान पर जाएं, गेंद को देखें और खेलें।"


Topics:

---विज्ञापन---